GautambudhnagarGreater Noida
अटेवा पेंशन बचाओ मंच के अशोक कुमार बने जिला संरक्षक।
अटेवा पेंशन बचाओ मंच के अशोक कुमार बने जिला संरक्षक।
ग्रेटर नोएडा। अटेवा गौतमबुद्धनगर को संगठनात्मक रूप से मजबूत करने के लिए शुक्रवार को जिला कार्यालय एक बैठक हुई ।बैठक की अध्यक्षता अटेवा जिला संयोजक रविन्द्र सिंह ने की बैठक मे अशोक कुमार को जिला महामंत्री अटेवा का मनोनीत पत्र सौपा गया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि अटेवा को हमे ब्लॉक स्तर तक मजबूत करना है क्योंकि मजबूत नींव पर ही बड़ी इमारतें बना करती है ।
महामंत्री जगवीर भाटी ने कहा कि अब समय आ गया है जब हम सभी को अपना 100 प्रतिशत योगदान देना हो ।बैठक में
अशोक कुमार ,जगदीश चंद, उमेश खारी, करण ,नरेश खारी भगवान वेद प्रकाश रोहतास छत्रपाल परमेश्वर गौतम सिंह संजीव कुमार मुकेश कुमार संजय कुमार टीटू, पदाधिकारी मौजूद रहे