एसेंट इंटरनेशनल स्कूल ने वार्षिक प्रदर्शनी “सेलिब्रेशन ऑफ लर्निंग” का हुआ आयोजन
एसेंट इंटरनेशनल स्कूल ने वार्षिक प्रदर्शनी “सेलिब्रेशन ऑफ लर्निंग” का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा ।एसेंट इंटरनेशनल स्कूल ने वार्षिक प्रदर्शनी “सेलिब्रेशन ऑफ लर्निंग” का सफल आयोजन किया, जिसमें विद्यार्थियों ने विषय आधारित मॉडलों के माध्यम से अपनी प्रतिभा और क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा पूरे आत्मविश्वास और उत्साह के साथ जानकारी प्रस्तुत की। बच्चों के प्रदर्शन को देखने के लिए अभिभावकों की व्यापक भागीदारी अत्यंत सराहनीय रही। विद्यार्थियों के प्रभावशाली कार्य में शिक्षकों के मार्गदर्शन और कठिन परिश्रम की स्पष्ट झलक दिखाई दी। प्रदर्शनी का अवलोकन उपाध्यक्ष एस. के. बंसल, प्रधानाचार्या नैना गुप्ता और उप प्रधानाचार्या प्रीति चौधरी ने किया तथा अपने प्रेरणादायक शब्दों से छात्रों और शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया।



