Ascent International SchoolEducation

एसेंट इंटरनेशनल स्कूल ने अपने विद्यालय के प्रांगण में मनाया वार्षिकोत्सव, ‘अखंड भारत – चक्रवर्ती सम्राट अशोक’ थीम पर आधारित कहानी को रंगमंच पर छात्रों द्वारा किया गया प्रस्तुत

एसेंट इंटरनेशनल स्कूल ने अपने विद्यालय के प्रांगण में मनाया वार्षिकोत्सव, ‘अखंड भारत – चक्रवर्ती सम्राट अशोक’ थीम पर आधारित कहानी को रंगमंच पर छात्रों द्वारा किया गया प्रस्तुत।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। एसेंट इंटरनेशनल स्कूल ने अपने विद्यालय के प्रांगण में वार्षिकोत्सव बड़े ही जोश उमंग व उल्लास के साथ मनाया। वार्षिकोत्सव समारोह में धर्मवीर सिंह (चेयरमैन )एस.के. बंसल (वाइस चेयरमैन) वीरेंद्र बंसल (डायरेक्टर) एवं प्रीति चौधरी सहित प्रांतीय सिविल सेवा के विशेष

अधिकारी शैलेंद्र भाटिया, विनोद रावल , तेजस्वी शर्मा सुप्रीम कोर्ट की वकील जैसे कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे l इस समारोह में सभी छात्रों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया l मुख्य अतिथियों के करकमलो द्वारा दीप प्रज्वलित करके गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l उसके बाद छात्रों द्वारा विद्यालय की

वार्षिक रिपोर्ट (आख्या) द्वारा स्कूल तथा छात्रों की उपलब्धियां को बताया गयाl कार्यक्रम के पहले भाग में किंडर गार्डन छात्रों का आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गयाl उनके मनमोहन प्रदर्शन को दर्शकों ने तालियों से सराहा l इस वार्षिकोत्सव में हमारी भारतीय संस्कृति एवं परंपरा का निर्वाह करते हुए ‘अखंड भारत – चक्रवर्ती सम्राट अशोक’ थीम पर आधारित कहानी को रंगमंच पर छात्रों द्वारा जीवंत किया गया l जिसमें अशोक के बचपन युवावस्था, कलिंग युद्ध और उसके उपरांत किस तरह रणभूमि का असाधारण योद्धा अशोक भी हृदय परिवर्तन पश्चात मानव धर्म का सर्वोपरि संरक्षक बन गया, इसे विद्यार्थियों ने अपने अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत कियाl सभी छात्रों ने बड़े ही उमंग और उल्लास के साथ अपने-अपने किरदार को निभाया। छात्रों के नाट्य अभिनय के साथ-साथ उन की नृत्य प्रस्तुति भी काबिले तारीफ रही l उनकी प्रस्तुति को स्कूल प्रांगण में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति विशेष ने सराहा तथा इस हृदयस्पर्शी कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की l इस समारोह में भारतीय संस्कृति का समायोजन अतुलनीय था। सप्तरंग की छठा बिखेरी ग्रैंड फिनाले के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुईl अतिथि ने छात्रों के प्रोत्साहन में कुछ शब्द कहे l अतिथि के भाषण में कही गई यह बात शत प्रतिशत सही है कि बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए स्कूल एक बेहतरीन मंच है lप्रधानाचार्या नैना गुप्ता ने सभी उपस्थित अतिथि गण और अभिभावकों का अभिनंदन व धन्यवाद किया I

Related Articles

Back to top button