आचार संहिता खत्म होते ही किसान संघर्ष समिति ऐच्छर द्वारा आंदोलन होगा शुरू। बृजेश भाटी
आचार संहिता खत्म होते ही किसान संघर्ष समिति ऐच्छर द्वारा आंदोलन होगा शुरू। बृजेश भाटी
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। मंदिर प्रांगण में किसान संघर्ष समिति ऐच्छर द्वारा सभा आयोजन हुआ आचार संहिता हटने के बाद तेज होगा आंदोलन जिसमें समिति के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। समिति के प्रवक्ता ब्रजेश भाटी ने बताया कि।05/06/2024 आचार संहिता खत्म हो जाएगी हमें आगे की रणनीति तैयार करनी है। हमारी लड़ाई। 10% प्लॉट और 65 रुपए बढ़े हुए मुआवजे की की हैं। ब्रजेश भाटी ने कहा आगे की रणनीति के तहत बड़ी मीटिंग गाँव के लोगो के साथ की जाएगी उस के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को अल्टीमेटम दंगे अगर उस समय सीमा प्लॉट नहीं देते है तो दोबारा बिल्डर का कार्य बंद कर धरना शुरू किया जाएगा जिसमें गांव के सैकड़ों किसान और महिलाएं बुजुर्ग शामिल रहे इस मौके पर मौजूद रहे, शशींद्र भाटी देवीराम पाल, प्रमोद, यासीन, प्रवीण, अतरा, राजवीर, महेंद्र, इसाक, शौकीन, जगदीश ,रणजीत, डॉक्टर फकीरचंद पाल, रोहतास, देशराज प्रधान, विनोद भाटी, जितेन्दर सिंह, अनिल पाल ,अमित भाटी ,अनिल नगर ,आशीष नागर, बृजेश भाटी,अमरपाल, विजयपाल ,पवन ,महेन्द्र, रूपचंद, रामदास प्रधान, जगपाल, चन्द्रपाल,संतबीर I