सिंचाई विभाग से अरविन्द कुमार और सत्यप्रकाश शर्मा हुए सेवानिवृत, विभाग के लोगों ने दी विदाई और किया स्वागत
सिंचाई विभाग से अरविन्द कुमार और सत्यप्रकाश शर्मा हुए सेवानिवृत, विभाग के लोगों ने दी विदाई और किया स्वागत
बिलासपुर।सिंचाई विभाग से नलकूप खंड गाजियाबाद के उपखंड पंचम गौतमबुद्धनगर के अनुभाग दनकौर में अरविन्द कुमार और सत्यप्रकाश शर्मा सेवानिवृत हुए इस मौके पर विभाग के लोगों ने उन्हें शानदार विदाई दी और स्वागत भी किया।
इस मौके पर नलकूप खंड गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष राशिद मंजूर जो हापुड़ गाजियाबाद के भी अध्यक्ष हैं उन्होंने अरविंद कुमार और सत्य प्रकाश शर्मा के सेवानिवृत होने पर शॉल उड़ाकर सम्मानित किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई भी परेशानी हो तो उन्हें समय से अवगत कराए समस्या हल की जाएगी किसी का भी हनन या शोषण नहीं होने नहीं दिया जाएगा। इस मौके पर विभाग के लोगों ने दोनों का फूलमालाओं, गीता देकर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर अरविंद कुमार और सत्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि विभाग को कभी भी जब भी उनकी जरूरत पड़ेगी वह हाजिर रहेंगे उन्होंने अपने विभाग के लोगों का उनके ड्यूटी के दौरान सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिलेदार शीशराम, राजकुमार सिंह, करतार सिंह, चतर सिंह भाटी, नरेश भाटी, भूपेश ठाकुर, सुरेशपाल, नरेन्द्र कसाना, जगबीर सिंह, श्रीगोपाल, पूरन सिंह, करतार सिंह,विजय भारत मौजूद रहे