GautambudhnagarGreater Noida

एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) के सहयोग से अन्वेषण नॉर्थ जोनल स्टूडेंट रिसर्च कन्वेंशन का हुआ आयोजन

एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) के सहयोग से अन्वेषण नॉर्थ जोनल स्टूडेंट रिसर्च कन्वेंशन का हुआ आयोजन

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) के सहयोग से अन्वेषण नॉर्थ जोनल स्टूडेंट रिसर्च कन्वेंशन का आयोजन किया गया। इसमें नॉर्थ जोन की करीब 50 विश्वविद्यालय की टीम ने हिस्सा लिया। इस दौरान छात्रों ने 6 विभिन्न क्षेत्रों में कैसे आगे बढ़ा जाए उसपर अपने विचार रखे। जीतने वाली 18 टीमें नेशनल के लिए सलेक्ट होंगी। वहीं विश्वविद्यालय के आईहब और इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) के बैनर तले उत्पाद विकास सेल (आईपीडीसी) में नवाचार का समर्थन पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने मेरा स्टार्टअप आइडिया पर आयोजित किया गया, 100 से अधिक विद्यार्थियों ने अपने विचार प्रस्तुत किये। विश्वविद्यालय के एसोसिएट डीन रिसर्च डॉ मोहित साहनी ने बताया कि कन्वेंशन में अनुसंधान को करियर विकल्प के रूप में अपनाने के लिए अनुसंधान योग्यता और रुचि वाली युवा प्रतिभाओं की पहचान करना।पूरे देश में अनुसंधान में प्रतिभा को बढ़ावा देना।देश में उच्च शिक्षा के कुछ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित प्रमुख संस्थानों में विशेष प्रशिक्षण और शिक्षा के माध्यम से प्रतिभा का पोषण करना है।युवा शोधकर्ताओं की शिक्षा और प्रशिक्षण के समर्थन के लिए विभिन्न प्रायोजकों के सहयोग से वित्तीय और भौतिक संसाधनों को बढ़ाना और संभावित छात्रों के अनुसंधान कौशल को बढ़ाने के लिए उचित प्रोत्साहन प्रदान करना।विश्वविद्यालयों और संस्थानों में एक गहन अनुसंधान संस्कृति शुरू करना।इस दौरान विश्वविद्यालय के चांसलर पीके गुप्ता,प्रो वाईके गुप्ता,वाइस चांसलर डॉ सिबाराम खारा,डायरेक्टर डॉ अजीत कुमार,डीन रिसर्च डॉ भुवनेश कुमार, डॉ पल्लवी गुप्ता,प्रोफेसर शेल्जा शर्मा समेत अन्य विभागों के डीन और एचओडी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button