GautambudhnagarGreater noida news

जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला, निराश्रित गौवंशों से मिलेगी निजात, ग्राम धनौरी में लगभग 05 करोड़ की लागत से होगा निर्माण कार्य। अगले सप्ताह होगा टेंडर, लगभग 500 गौवंशों को मिलेगा आसरा

जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला, निराश्रित गौवंशों से मिलेगी निजात, ग्राम धनौरी में लगभग 05 करोड़ की लागत से होगा निर्माण कार्य।

अगले सप्ताह होगा टेंडर, लगभग 500 गौवंशों को मिलेगा आसरा

विगत 04 वर्ष पहले ग्राम भट्टा, पारसौल, मुतैना, सक्का, उस्मानपुर, मिर्जापुर, आछेपुर, चांदपुर आदि दर्जनों ग्रामों के किसानों ने जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के समक्ष उठाई थी यह मांग

ग्रेटर नोएडा।अब दर्जनों ग्रामों में आवारा और निराश्रित गौवंशों की समस्या से ग्रामीणों को शीघ्र ही निजात मिलने जा रही हैं। ग्राम धनौरी में 05 करोड़ 23 लाख रुपए की लागत से गौशाला का निर्माण कार्य कराया जाएगा, जिसका अगले सप्ताह टेंडर जारी होगा। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि “ग्राम धनौरी में गौशाला की स्थापना के बाद ग्रामीण क्षेत्र में न सिर्फ आवारा और निराश्रित गौवंश की समस्या में कमी आएगी बल्कि गौवंश का बेहतर सरंक्षण होगा तथा गौशाला बनने से आम जनमानस को छुट्टा गौवंशों की समस्या से भी राहत मिलेगी।”इस गौशाला में पेयजल हेतु बेहतर सुविधा होगी। पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पर्याप्त हरा चारा, चोकर, पेयजल की सुविधा के साथ साथ 06 शेड बनाए जाएंगे। शीघ्र ही यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण टेंडर करने जा रही है।

Related Articles

Back to top button