ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव
ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव
ग्रेटर नोएडा ।ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल सिग्मा-1, में वार्षिक उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह दो दिवसीय कार्यक्रम विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के संस्थापक गौरव गुप्ता एवं संस्थापिका नम्रता गुप्ता, प्रधानाचार्या मंजू कौल रैना,उपप्रधानाचार्या मेहर अफशां, सीनियर विग की संयोजिका सविता सिंह,सीबीएसई संयोजिका सुरभि तनेजा शिक्षकों, छात्रों,
अभिभावकों एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि की भूमिका अमित दुबे जी (ऑथर एंड नेशनल सिक्योरिटी एक्सपर्ट) एवं विशिष्ट अतिथि की भूमिका में कुमुद बजाज दुबे (को फाउंडर रूट 64 इंफोसिस रिसर्च फाउंडेशन) की उपस्थिति में
उत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, प्रधानाचार्या द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात् विद्यालय की प्रधानाध्यापिका वी. ज्योति शर्मा ने विद्यालयी शैक्षिक और सांस्कृतिक प्रगति पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पढ़ाई के साथ-साथ कला, सांस्कृतिक एवं खेल-कूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जो अत्यधिक प्रेरणादायक है।उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से अपने -अपने बच्चों को विद्यालयी शिक्षा के साथ-साथ नैतिक,सामाजिक,व्यावहारिक एवं संस्कृति संबंधी शिक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया। जिससे भविष्य में वे एक अच्छे नागरिक का जीवन निर्वहन कर सकें।
पहले दिन का कार्यक्रम कक्षा नर्सरी से 5 तक के विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसकी विषय वस्तु थी “छिति, जल, पावक, गगन, समीरा पंचतत्व से बना सरीरा।” — इसका अर्थ है कि जीव का स्थूल शरीर पृथ्वी, जल, अग्नि, आकाश, और वायु से निर्मित है, और मृत्यु के पश्चात् इन्हीं पंच तत्वों में विलीन हो जाता है । इसमें बच्चों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांधा। उन्होंने विभिन्न प्रदेशों से संबंधित नृत्य प्रस्तुत किए जो दर्शकों को बहुत भाए और बच्चों की असाधारण प्रतिभा और उत्साह ने सभी का मन मोह लिया। अंत में कार्यक्रम समाप्ति की उद्घोषणा विद्यालय की प्री प्राइमरी विंग की संयोजिका बलजीत कौर के द्वारा की गई। उन्होंने सभी आगंतुकों का हार्दिक आभार प्रस्तुत किया और आगामी कार्यक्रम की योजना से अवगत कराया।