महिला उन्नति संस्था की अंकिता राजपूत बनीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट इकाई की अध्यक्ष
महिला उन्नति संस्था की अंकिता राजपूत बनीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट इकाई की अध्यक्ष
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा वेस्ट इकाई की कमान अंकिता राजपूत के हाथ, बनाया अध्यक्ष महिला उत्थान को समर्पित सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था द्वारा जनपद गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा वेस्ट इकाई की कमान समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू सोसायटी निवासी अंकिता राजपूत को सौंप गई,
उन्हें अध्यक्ष पद पर नियुक्त करते हुए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राहुल वर्मा ने कहां कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट मे एक बड़ी आबादी रहने लगी है जिस कारण आये दिन महिलाओ से सम्बंधित समस्यायें सामने आ रही है ऐसे मे महिलाओ की समस्याओ को उठाने के लिए संगठन ने अंकिता राजपूत को ग्रेटर नोएडा का अध्यक्ष नियुक्त किया है । नवनियुक्त अध्यक्ष अंकिता राजपूत ने बताया कि एक वालंटियर के तौर पर वह पिछले काफी समय से गरीब वंचित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही है जिसे वह अब महिला उन्नति संस्था संगठन के साथ सक्रिय रूप से जुड़कर महिला उत्थान के लिए काम करना चाहती हैं।इस अवसर पर महासचिव अनिल भाटी, डा. ओमवीर बघेल और अनुपमा तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।