GautambudhnagarGreater Noida

चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नारायण किशोर द्वारा एनीमिया जांच शिविर का किया गया शुभारंभ।

चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नारायण किशोर द्वारा एनीमिया जांच शिविर का किया गया शुभारंभ।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। एशियन पेंट्स के सहयोग से उन्नयन समिति द्वारा संचालित परियोजना तरंगिनी के अंतर्गत एनीमिया जांच शिविर का शुभारंभ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नारायण किशोर द्वारा कनारसा गांव में किया गया l इस शिविर में 15 से 19 वर्ष तक की किशोरियों तथा 15 से 49 वर्ष तक की गर्भवती, धात्री एवं प्रजनन आयु समूह की महिलाओं के एनीमिया की जांच की नि:शुल्क की जा रही है l डॉक्टर किशोर ने बताया कि एनीमिया जांच शिविर में जांच के दौरान जिन लोगों में खून की कमी मिल रही है, उन्हें मौके पर ही दवाइयां एवं जरूरी सलाह भी दी जा रही हैंl इसके अलावा अगर कोई अति गंभीर श्रेणी में आता है तो तुरंत ही उसका उपचार शुरू कर दिया जा रहा है l सी0एच0ओ0 निकिता द्वारा एनीमिक महिलाओं एवं किशोरियों को मौके पर ही आयरन एवं मल्टीविटामिन की गोलिया वितरित की गई तथा खानपान से संबंधित विशेष सलाह एवं जानकारी दी गई l परियोजना प्रबंधक मंजरी ने महिलाओ एवं किशोरियों को परामर्श सत्र के दौरान बताया कि जल्दी थक जाना, सांस फूलना, सुस्ती व नींद आते रहना, जल्दी-जल्दी बीमार पडना, पढ़ाई, खेलकूद व अन्य कार्यों में मन न लगना, भूख न लगना, चक्कर आना, जीभ, हथेलियों व आंखों में सफेदपन एनीमिया के प्रमुख लक्षण हैं तथा उन्हें अपने भोजन में प्रतिदिन आयरन युक्त आहार के साथ-साथ खट्टे फल भी लेना चाहिए l इस अवसर पर बीसीपीएम अंकुश, दनकौर पीएससी के चिकित्सा अधिकारी आशुतोष, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखा और राजबाला तथा उन्नयन समिति से रेखा एवं अंजू की उपस्थिति रही l

Related Articles

Back to top button