GautambudhnagarGreater Noida
एनीमिया जांच शिविर सत्र 2 का किया गया समापन
एनीमिया जांच शिविर सत्र 2 का किया गया समापन
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। एशियन पेंट्स के सहयोग से उन्नयन समिति द्वारा संचालित परियोजना तरंगिनी के तहत ग्रेटर नोएडा के ग्राम कासना, लडपुरा, मायचा, सलेमपुर, हतेवा और कनरसा में 15 से 19 वर्ष की किशोरियों, 15 से 49 वर्ष की गर्भवती महिलाओ और धात्री माताओं के लिए चल रहे एनीमिया जांच शिविर सत्र 2 का समापन किया गया। लैब टेक्नीशियन मीना द्वारा 1048 किशोरियों, 399 गर्भवती महिलाओं और 605 धात्री माताओं की एनीमिया जांच की गई। शिविर का आयोजन परियोजना प्रबंधक गिज़ाला की देखरेख में हुआ साथ ही शिविर को सफल बनाने में अंजू विशाखा और रेखा का विशेष योगदान रहा