GautambudhnagarGreater Noida

पढ़ाई को और अधिक रोचक,प्रभावशाली और सरल बनाने के उद्देश्य से टीएलएम की एक ऑनलाइन कार्यशाला का हुआ आयोजन।

पढ़ाई को और अधिक रोचक,प्रभावशाली और सरल बनाने के उद्देश्य से टीएलएम की एक ऑनलाइन कार्यशाला का हुआ आयोजन।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।पढ़ाई को और अधिक रोचक,प्रभावशाली और सरल बनाने के उद्देश्य से टीएलएम की एक ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन रुसी गुप्ता सहायक अध्यापक द्वारा किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना के साथ किया गया। इस कार्यशाला में बच्चों को रोचक तरीके से शिक्षा देने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों और टीएलएम के विषय में बताया गया। इस अवसर पर एनसीईआरटी की डायरेक्टर श्रीमती श्वेता तिवारी जी ने बच्चों को प्रभावशाली तरीके से पढाने और कमजोर बच्चों को टीएलएम के द्वारा इन्नोवेटिव ढंग से पढाने पर जोर दिया। उन्होंने बच्चों को प्रोजेक्ट वर्क देने और खुद करके सीखने पर कार्य करने के लिए कहा। डायट प्रवक्ता वेद प्रकाश मौर्य जी, नियाज बारिस जी,और अर्चना जी के द्वारा टीएलएम की बारीकियो और उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। अनेक अध्यापकों ने अपने-अपने टीएलएम का प्रदर्शन भी किया और आईसीटी को टीएलएम से जोड़ने की रणनीति बनाई। जिससे छात्र टेक्नोलॉजी को समझ सके और परिवर्तनात्मक ढंग से सीख सके। इस अवसर पर कंचनवाला SRG ने राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले इन्नोवेटिव टीएलएम बैंक के विषय में सभी को जानकारी दी। साथ ही कविता भटनागर एआरपी ने जनपद स्तर पर टीएलएम की उपयोगिता और शून्य नवाचार पर टीएम निर्माण के विषय में बताया। गीता ज्ञानी,अर्चना पांडे,आरती कुलश्रेष्ठ,भारती आदि अध्यापकों ने बढ चढकर भाग लिया और अपने अपने टीएम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर बच्चों को पढ़ाई में लगने वाले भय को दूर करने के लिए खेल-खेल में सीखाने पर प्रकाश डाला।

Related Articles

Back to top button