प्रधानमंत्री के विजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है बच्चों एवं युवाओं की विभिन्न खेलों में भागीदारी । गोपालकृष्ण अग्रवाल
प्रधानमंत्री के विजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है बच्चों एवं युवाओं की विभिन्न खेलों में भागीदारी । गोपालकृष्ण अग्रवाल
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। नोएडा सेक्टर,21 नोएडा स्टेडियम में बरुआ फुटबॉल स्कूल द्वारा आयोजित तीसरे नोएडा प्रीमियर बेबी लीग में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपालकृष्ण अग्रवाल जी बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए, इस अवसर पर फुटबॉल कोच आनंदी बरुआ भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बच्चों, युवाओं एवं उनके परिजनों को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री के विजन पर एवं बदलते भारत में खेल के क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी के बारे में चर्चा की।आगे अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में खेलों के उद्धारक हैं, प्रधानमंत्री ने खेलो इंडिया गेम्स के माध्यम से भारत के युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया है। मोदी की सरकार ने सभी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले और अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित भी किया जाता है और सरकारी नौकरियों में अवसर भी दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री हमेशा कहते हैं कि भारत के युवा आने वाले समय में एशियन गेम्स, कॉमन वेल्थ गेम्स और ओलंपिक सहित सभी खेलों के क्षेत्र में भी कई ऊंचाइयों को हासिल करेंगे और दुनिया में भारत का नाम रोशन करेंगे।इसके बाद गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया और सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।