GautambudhnagarGreater NoidaWorldस्पोर्ट्स

एमिटी के छात्र एकलव्य ने हंगरी में हुए आइस रिंक स्केटिंग प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक

एमिटी के छात्र एकलव्य ने हंगरी में हुए आइस रिंक स्केटिंग प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक

शफी मौहम्मद सैफी

नोएडा।एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा सेक्टर 44 के कक्षा 11वी के छात्र एकलव्य जगल ने हंगरी के जैस्जबेरेनी में हुए 8वें जैस कप के 500 मीटर आइस रिंक स्केटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत कर नाम रौशन किया है। यह शानदार जीत उन्हे फरवरी 2024 के महीने में नीदरलैंड में होने वाले जूनियर विश्व कप और पोलैंड में होने वाले जूनियर विश्व चैपिंयनशिप 2024 के लिए योग्य बनाती है। छात्र एकलव्य की शानदार विजय पर एमिटी विद्यालय समूह की चेयरपरसन डा अमिता चौहान और एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा की प्रधानाचार्या रेनू सिंह ने बधाई दी है।एमिटी विद्यालय समूह की चेयरपरसन डा अमिता चौहान ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एमिटी के छात्र केवल शिक्षा में नही बल्कि खेल प्रतियोगिता जैसी अन्य गतिविधियों में सदैव आगे रहते है। छात्रों का सर्वागीण विकास ही हमारा एक मात्र ध्येय है इसलिए हम सदैव उन्हे विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करते रहते है।एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा सेक्टर 44 के छात्र एकलव्य जगल ने कहा कि शिक्षकों और अभिभावकों द्वारा मार्गदर्शन ओर प्रोत्साहन से यह सफलता हासिल की है। इस प्रतियोगिता में क्रोशिया, क्रेच रिपब्लिक, रोमानिया, स्लोवेनिया, सर्बिया, हंगरी, भारत आदि से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। उन्होनें कहा कि इस प्रतियोगिता में विजेता बनने के लिए उन्होनें निरंतर अभ्यास और तकनीकी सीखने पर जोर दिया और उन्हे पूर्ण विश्वास है फरवरी 2024 के महीने में नीदरलैंड में होने वाले जूनियर विश्व कप और पोलैंड में होने वाले जूनियर विश्व चैपिंयनशिप 2024 में भी अवश्य जीतेगें।इस अवसर पर एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा सेक्टर 44 के शिक्षकों और अधिकारियों ने प्रसन्नता जाहिर की।

Related Articles

Back to top button