GautambudhnagarGreater noida news

पीआईआईटी ग्रेटर नोएडा के एलुमनी में पूर्व छात्रों ने बढ़ाया गौरव

पीआईआईटी ग्रेटर नोएडा के एलुमनी में पूर्व छात्रों ने बढ़ाया गौरव

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित पीआईआईटी कॉलेज में एलुमनी 2025 का आयोजन किया गया। चेयरमैन प्रोफेसर (डॉ.) भरत सिंह, निदेशक आरके शाक्य व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अभिनंदन समारोह में आए पूर्व छात्रों ने पुरानी यादें ताजा की और संस्थान से जुड़े अपने अनुभव साझा किए।संस्थान के चेयरमैन प्रोफसर भरत सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व छात्र किसी भी शैक्षणिक संस्थान की रीढ़ होते हैं और हमारे लिए अनमोल विरासत की तरह हैं। उन्होंने कहा कि आप संस्थान का गौरव बढ़ाते हैं और वर्तमान छात्रों को आगे बढ़ने में उनका मार्गदर्शन करते हैं। आपके इस योगदान से हमारे संस्कार और संबंधों की परंपरा और मजबूत होती है।आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस दौरान बड़ी संख्या में पूर्व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। प्रशासनिक सेवा, उद्योग, स्वास्थ्य, समाजसेवा, इंजीनियरिंग और तकनीकी क्षेत्रों से जुड़े छात्रों ने वर्तमान विद्यार्थियों को सफलता के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। साथ ही गुरुजनों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि विद्यार्थियों की सफलता में गुरुजनों का योगदान सर्वोपरि है।निदेशक आरके शाक्य ने कहा कि पूर्व छात्रों और वर्तमान छात्रों के बीच संवाद से छात्रों को करियर मार्गदर्शन और प्रेरणा मिलती है। पीआईआईटी संस्थान की प्रगति में भी पूर्व छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि आज पीआईआईटी के छात्र देश की तमाम बड़ी कंपनियों व प्रतिष्ठित संस्थानों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं।कार्यक्रम में कई पूर्व छात्रों ने अपने संस्मरण साझा किए, तो कई छात्र कॉलेज की प्रगति देखकर और अपने शिक्षकों से मिलकर भावुक हो उठे। संस्थान के चेयरमैन प्रोफेसर भरत सिंह, मैडम मिथलेश, मैडम जागेश, निदेशक प्रोफेसर आरके शाक्य और कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने सभी पूर्व छात्रों को मंच पर सम्मानित किया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर संस्थान के सभी प्राध्यापक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button