छेदी सिंह इंटर कॉलेज आकलपुर म्याना एवं राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज बिलासपुर गौतम बुद्ध नगर में पीटीएम आयोजित कराते हुए सभी अभिभावकों एवं शिक्षकों को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु शपथ कराई ग्रहण
छेदी सिंह इंटर कॉलेज आकलपुर म्याना एवं राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज बिलासपुर गौतम बुद्ध नगर में पीटीएम आयोजित कराते हुए सभी अभिभावकों एवं शिक्षकों को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु शपथ कराई ग्रहण
स्वीप कार्यक्रम के तहत स्कूलों में पीटीएम मीटिंग आयोजित कराते हुए अभिभावकों एवं शिक्षकों को दिलाई मतदान की शपथ।
शफी मौहम्मद सैफी
गौतमबुद्धनगर।जनपद में मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप जनार्दन सिंह के नेतृत्व में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।इसी श्रृंखला में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज छेदी सिंह इंटर कॉलेज आकलपुर म्याना एवं राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज बिलासपुर गौतम बुद्ध नगर में पीटीएम आयोजित कराते हुए सभी अभिभावकों एवं शिक्षकों को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु शपथ ग्रहण कराई और उनको लोकतंत्र के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी, ताकि वह मतदान के दिन अपने मताधिकार का बढ़-चढ़कर प्रयोग कर सकें। साथ ही बच्चों को भी शपथ दिलाई कि वह भी अपने-अपने अभिभावकों एवं पड़ोसियों को मतदान के लिए प्रेरित करें।