GautambudhnagarGreater Noida

कुणाल हत्याकांड को लेकर अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

कुणाल हत्याकांड को लेकर अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा –अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा द्वारा बुधवार को कुणाल शर्मा हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्ट्रेट में उप जिलाधिकारी को सौपा गया। अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सिंह भाटी एडवोकेट ने बताया कि1 मई को दोपहर को बीटा कोतवाली के क्षेत्र स्थित सी. एन.जी. पम्प से कृष्ण कुमार शर्मा के बेटे कुणाल शर्मा का बदमाशों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। और बाद में बुलंदशहर में एक नहर में कुणाल का शव मिलाथा। इस हत्याकांड को लेकर स्थानीय पुलिस की बड़ी लापरवाही दिखाई जिसके चलते कुणाल शर्मा की हत्या हो गई। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्य प्रणाली के खिलाफ रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर कोई सजगता नहीं दिखाई। उल्टे पुलिस ने पीड़ित परिवार के लोगों को घर से उठाकर उनके साथ मारपीट की है जिससे कई लोगों को गंभीर चोटें आई है और वह लोग अस्पताल में भर्ती है। ज्ञापन के माध्यम से अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि उक्त प्रकरण में दोषी पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए तथा जिन पुलिस कर्मियों द्वारा पीड़ित परिवार के लोगों के साथ मारपीट की है उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए ओर पुलिस कर्मियों को जेल भेजा जाए। तथा हत्याकांड के दोषी बदमाशों को गिरफ्तार करके फास्ट ट्रैक कोर्ट माध्यम से सजा दिलाई जाए। और बदमाशों से पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से उपदेश नागर,विकास भनोता,कपिल भाटी एडवोकेट, पवन भाटी एडवोकेट,आदेश बंसल एडवोकेट, गजेंद्र भाटी एडवोकेट, दिनेश भाटी एडवोकेट, अन्नू भाटी, संजीव नागर, सुमित नागर, कृष्णा भाटी एडवोकेट, नरेंद्र बैसोया, प्रिंस भाटी एडवोकेट,अरुण नागर एडवोकेट, ललित मावी एडवोकेट, राहुल बैसोया एडवोकेट, मनोज कुमार एडवोकेट सुमित नागर, सचिन नागर आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button