एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल के कक्षा दसवीं के अखिल सोलंकी ने अंडर–18 की Natural/M.P. कैटेगरी में प्राप्त किया प्रथम स्थान
एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल के कक्षा दसवीं के अखिल सोलंकी ने अंडर–18 की Natural/M.P. कैटेगरी में प्राप्त किया प्रथम स्थान
ग्रेटर नोएडा ।नई दिल्ली, एन टी पी सी, गेट नं. 3, बदरपुर बॉर्डर पर आयोजित इंडिया क्लासिक बॉडीबिल्डिंग, फिटनेस एवं पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप– 2025 में जबरदस्त उत्साह और प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। इस प्रतियोगिता में देशभर से एथलीट्स ने हिस्सा लिया और बेहतरीन प्रदर्शन किया। कड़े मुकाबले के बीच एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल के कक्षा दसवीं के अखिल सोलंकी ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया और अंडर–18 की Natural/M.P. कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया । यह जीत सिर्फ एक उपलब्धि नहीं, बल्कि कठिन परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास की सच्ची मिसाल है।इस गौरवपूर्ण क्षण पर इंडियन फिटनेस एवं बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन (IFBA) तथा आयोजक मंडल ने विजेताओं को सम्मानित किया।अखिल की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ज गार्गी घोष तथा सभी शिक्षकों ने शुभकामनाएं दी। यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत गौरव है, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा है कि सही मार्गदर्शन और मेहनत से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।