GautambudhnagarGreater noida news

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जिला गौतमबुद्ध नगर की नगर इकाई ग्रेटर नोएडा द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर “राष्ट्रीय युवा दिवस” के उपलक्ष्य में युवा उत्सव एवं विचार संगोष्ठी का आयोजन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जिला गौतमबुद्ध नगर की नगर इकाई ग्रेटर नोएडा द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर “राष्ट्रीय युवा दिवस” के उपलक्ष्य में युवा उत्सव एवं विचार संगोष्ठी का आयोजन

ग्रेटर नोएडा ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जिला गौतम बुद्ध नगर की नगर इकाई ग्रेटर नोएडा द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर “राष्ट्रीय युवा दिवस” के उपलक्ष्य में युवा उत्सव एवं विचार संगोष्ठी का सफल आयोजन एक्यूरेट कॉलेज परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र निर्माण, संस्कृति संरक्षण एवं वैचारिक सशक्तिकरण का संकल्प जागृत करना रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदस्य विधान परिषद एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों को आज के युग में अत्यंत प्रासंगिक बताते हुए कहा कि युवा शक्ति ही भारत के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत उपाध्यक्ष योगेंद्र कुमार रहे, जिन्होंने अभाविप की छात्र गतिविधियों, राष्ट्रवादी विचारधारा और युवा भूमिका पर विस्तृत प्रकाश डाला। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय नागर उपस्थित रहे जिनके संबोधन ने छात्रों को प्रेरित किया। एक्यूरेट कॉलेज से डी. सी. अग्रवाल (डायरेक्टर) एवं राजकुमार तिवारी (डीन वेलफेयर) ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में वैचारिक जागरूकता एवं व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा मिलता है।कार्यक्रम में अभाविप के कार्यकर्ताओं, कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की सहभागिता उत्साहपूर्ण रही। अंत में धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related Articles

Back to top button