DadriGautambudhnagarGreater noida news

ए. के. मिश्र ने संभाला एनटीपीसी दादरी के परियोजना प्रमुख का कार्यभार

ए. के. मिश्र ने संभाला एनटीपीसी दादरी के परियोजना प्रमुख का कार्यभार

ग्रेटर नोएडा ।ए. के. मिश्र, मुख्य महाप्रबंधक (एनटीपीसी दादरी), ने पूर्व-परियोजना प्रमुख चंद्रमौलि काशिना, कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी दादरी) के स्थानांतरण के पश्चात एनटीपीसी दादरी के परियोजना प्रमुख का कार्यभार विधिवत रूप से ग्रहण किया। ए. के. मिश्र का एनटीपीसी में दीर्घ एवं समृद्ध कार्यकाल वर्ष 1990 में कार्यकारी प्रशिक्षु के रूप में प्रारंभ हुआ। अपने प्रभावशाली अनुभव और सुदृढ़ नेतृत्व क्षमता के बल पर उन्होंने कोरबा, कनीहा, सिम्हाद्री, टांडा एवं दादरी जैसे प्रमुख एनटीपीसी परियोजनाओं में महत्वपूर्ण सेवाएँ प्रदान की हैं। उनके विस्तृत अनुभव, सशक्त व्यक्तित्व एवं सकारात्मक दृष्टिकोण को देखते हुए एनटीपीसी दादरी के कर्मचारियों में नई ऊर्जा, उत्साह और विश्वास का संचार हुआ है।

Related Articles

Back to top button