दलेलगढ़ में राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर अजीत सिंह दौला का हुआ जोरदार स्वागत।
दलेलगढ़ में राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर अजीत सिंह दौला का हुआ जोरदार स्वागत।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। रविवार को ग्राम दलेलगढ़ में राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर अजीत सिंह दौला का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया इस मौके पर अजीत सिंह दौला ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी एवं प्रदेश अध्यक्ष राम आशीष राय ने जो जिम्मेदारी देकर मुझ पर विश्वास किया है मैं पूरी ईमानदारी के साथ पूरा करूंगा पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाऊंगा चाहे किसान की बात हो या बेरोजगार नवयुवकों के रोजगार की बात हो इस लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे और राष्ट्रीय लोकदल को पूरे प्रदेश में मजबूत करेंगे इस मौके पर जनार्दन भाटी जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसान की जमीन का मुआवजा सर्किल रेट का चार गुना मिलना चाहिए जिले में बेरोजगार नवयुवक को रोजगार दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी दलेलगढ़ गांव में हुए स्वागत के लिए सभी ग्राम वासियों का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद किया और कहा कि जब भी लोकदल के कार्यकर्ताओं नेताओं की जरूरत पड़ेगी लोक दल का एक-एक नेता व कार्यकर्ता क्षेत्र के सभी लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा मिलेगा इस मौके पर अजीत दौला जिला अध्यक्ष जनार्दन भाटी मनवीर भाटी हरवीर सिंह तालान वीरेंद्र मलिक अमित भाटी महकार नागर राजकुमार नागर केहर भाटी , रणवीर भाटी,विनोद एडवोकेट,रणवीर मास्टर, अमित भाटी, इंद्र पंडित, कृष्णकांत शर्मा, पदम सिंह जाटव, मास्टर महकार नागर, राजकुमार नागर, केहर भाटी, अनूप अधाना ,जसवीर भाटी, लीलू प्रधान,वीरपाल सिंह अनिल चौधरी राजेश्वर भाटी अवनीश मंत्री विनीत भाटी जसवीर भाटी सुबोध चौधरी ओमकार नागर रवि पहलवान विजेंद्र भाटी लीलू प्रधान राज सिंह प्रधान मांगेराम प्रधान ओमवीर बीडीसी नवाब तेवतिया प्रोफेसर रावत राजेश्वर भाटी एवं समस्त क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे