नामांकन के बाद बोले राजेंद्र सोलंकी, घमंड तो रावण का भी नहीं रहा तो भाजपा प्रत्याशी क्या चीज़ है। ठाकुर समाज मुस्लिम समाज दलित समाज सहित सर्वजन का मुझे समर्थन
नामांकन के बाद बोले राजेंद्र सोलंकी, घमंड तो रावण का भी नहीं रहा तो भाजपा प्रत्याशी क्या चीज़ है।
ठाकुर समाज मुस्लिम समाज दलित समाज सहित सर्वजन का मुझे समर्थन
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह सोलंकी ने गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल कर खासी चुनौती पेश की है। सपा के बाद अब बसपा ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर भाजपा को पेशोपेश में डाल दिया है। इंडिया गठबंधन के घटक दल सपा और बसपा की इस घेराबंदी से भाजपा को सीट बचाए रखना एक चुनौती बन गई है। भाजपा प्रत्याशी के तौर इस बार भी पूर्व केंद्रीय मंत्री व दो बार के सासंद डा0 महेश शर्मा कल 3 अप्रैल-2024 को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी ने मंगलवार को बिलासपुर स्थित संतोष फार्म हाउस चुनाव संचालन कार्यालय पर पहले कार्यकर्ताआेंं के साथ एक बैठक की और फिर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सतवीर नागर, पूर्व मंत्री करतार सिंह नागर, बसपा जिलाध्यक्ष नरेश जाटव के साथ सूरजपुर स्थित नामांकन कार्यालय पर पहुंचे। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बहन कु0 मायावती ने गौतमबुद्धनगर में रिकार्ड तोड विकास कार्य कराए। गृह जनपद गौतमबुद्धनगर में यमुना एक्सप्रेस-वे, गौतमबुद्ध युनिवर्सिटी, मान्यवर कांशीराम अस्पताल, नोएडा में चाईल्ड हॉस्पिटल, गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज, पंचशील बालक इंटर कॉलेज, सावित्री बाई कन्या इंटर कॉलेज आदि कितनी ही विकास परियोजनाएं ऐसी हैं, पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती के कार्यकाल में सौगातेंं मिली थीं। बहन मायावती के कार्यकाल में मिले गौतमबुद्धनगर के स्वरूप की खातिर, जनता इस लोकसभा सीट को पुनः झोली में डालने वाली है। चुनौती मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी डा0 महेश शर्मा घमंड में चूर है। घमंड रावण का भी नही रहा। इस बार रावण के घमंड का खात्मा होगा। गौतमबुद्धनगर में उनका किसी से कोई मुकाबाला नही है, बल्कि रिकार्ड मतों से बसपा की यह सीट बहन मायावती के विकास कार्यो की खातिर जनता इस झोली में डालने जा रही है।