क्षत्रिय व गुर्जर समाज के बाद वाल्मीकि समाज भी उतरा इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में भाजपा प्रत्याशी ने बढ़ाई समाजों के बीच की दूरियां :डॉ महेंद्र सिंह नागर
क्षत्रिय व गुर्जर समाज के बाद वाल्मीकि समाज भी उतरा इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में भाजपा प्रत्याशी ने बढ़ाई समाजों के बीच की दूरियां :डॉ महेंद्र सिंह नागर
ग्रेटर नोएडा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भाटी देवटा ने बताया कि इंडिया गठबंधन प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र सिंह नागर को गौतम बुद्ध नगर सीट पर भारतीय वाल्मीकि समाज चेतना मंच द्वारा चुनाव में पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है।इस सप्ताह में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा और क्षत्रिय समाज पहले ही समर्थन दे दिया है। मंगलवार को जनसंपर्क के दौरान डॉ महेंद्र सिंह नागर ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही है और गौतम बुद्ध नगर में इसकी प्रयोगशाला स्थानीय सांसद ने बना दी है।डॉ महेंद्र नागर ने कहा की बीएसपी को वोट देने का मतलब बीजेपी को वोट देना है हमने देखा है कि विगत वर्षों में बीएसपी तो भाजपा की मदद करती नजर आई है।जैसे चुनाव आगे बड़ रहा है लोगों का ग़ुस्सा भाजपा के ख़िलाफ़ साफ नज़र आ रहा है। कई वर्ग, संस्थान,सोसाइटी, क़स्बे गाँव भाजपा का खाता ना खुलने देने की क़सम तक खा रहे है। इस चुनाव में बीजेपी और बीएसपी के दोनों प्रत्याशी जमानत जब्त होने जा रही है।उन्होंने कहा कि आपको इस चुनाव में यह देख कर वोट करना है कि कौन हमेशा आपके बीच में रहकर काम करेगा और कौन चुनाव जीतकर आपके दुख दर्द में कभी शामिल न होने वाला सांसद रहा है । डॉ नागर ने कहा की वर्तमान सांसद ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम किया है और जातियों को आपस में लड़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद द्वारा लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर कराने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया गया है केवल अपना व्यापार बढ़ाने का काम किया गया है। जिसके चलते आज स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बद से बदतर हो गई है कोई भी सरकारी अस्पताल नया नहीं खोला और जो सपा ने मेडिकल कॉलेज दिये उसमें कोई सुविधा नाम की चीज नहीं है।डॉ महेंद्र नागर ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा द्वारा इलेक्ट्रोल बॉन्ड के नाम पर देशभर की कंपनियों से चंदा वसूली की गई है और उसको धंधा बना कर व्यापारी वर्ग का शोषण किया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सांसद हमेशा किसानों के किसी भी धरने और समस्या का ना हल किया ना उनके दुख दर्द में शामिल रहें हैं । उनकी एक भी समस्या का समाधान इस सरकार में नहीं हुआ केवल खोखले नारे दिये गये है। चुनाव मौसम में गरीब,किसानों, युवाओं की याद आती है। लेकिन मेरे द्वारा हमेशा किसानों की आवाज को बुलंद करने का काम किया है और स्थानीय लोगो को रोजगार देने की मांग को हमेशा प्रमुखता से उठाया है और मैं अपनी हर बात और वादे पर अटल रहूँगा और उसका जल्द समाधान करके ही दम लूँगा। डॉ नागर ने कहा कि मैं किसान का बेटा हूँ इस मिट्टी में पला बड़ा हुआ हूँ और कमेरा सांसद रहूँगा ना की गुमशुदा सांसद।आपके लिये हर सरकारी सुविधा निजी संस्थानों से बेहतर न कर दूं जब तक चैन से नहीं बैठूँगा।