GautambudhnagarGreater noida news

10 भूखण्ड एवं नया भूमि अधिग्रहण क़ानून लागू कराना किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा की पहली प्राथमिकता

10 भूखण्ड एवं नया भूमि अधिग्रहण क़ानून लागू कराना किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा की पहली प्राथमिकता

आज किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा की बैठक गाव सकका में हुई जिसकी अध्यक्षता मा शिव दत शर्मा एवम् संचालन राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण नागर ने किया जिसमें सगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विकास प्रधान ने कहा की 10 % भूखंड एवं नया भूमि अधिग्रहण लागू कराना सहित सभी मुद्दों संगठन की प्राथमिकता है जिसको लेकर संगठन गाँव गाँव जाकर मीटिंग कर रहा है और एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी गाँव वासियों द्वारा संगठन के सभी पदाधिकारियों का ज़ोरदार स्वागत किया गया

इस मौक़े पर मनोज शर्मा को जिला उपाध्यक्ष एवं साजन शर्मा को जिला सचिव मनोनीत किया गया नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन को आश्वस्त किया कि सभी मिलकर किसानों के हित में लड़ाई लड़ेंगे किसानों की मुख्य समस्या आवारा पशुओं एवं गांवों के टूटे रास्ते को लेकर गहनता से चर्चा होगी जल्द ही प्राधिकरण स्तर पर वार्ता कर समस्या का समाधान कराया जाएगा इस मौक़े पर डा विकास प्रधान ब्रजेश भाटी लौकेश भाटी सजय कसाना ज़ुबैर भाटी आशु अटटा कृष्ण नागर भारत नागर निककी भाटी माम चनद भगत जी धनेनदर सिंह सचिन शर्मा विपिन कसाना अनिश त्यागी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button