अधिवक्ता परिषद ब्रज, जिला गौतमबुद्ध नगर इकाई द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को दिया ज्ञापन।
अधिवक्ता परिषद ब्रज, जिला गौतमबुद्ध नगर इकाई द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को दिया ज्ञापन।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद ब्रज, जिला गौतमबुद्ध नगर इकाई द्वारा जिला अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबंधित ज्ञापनअधिवक्ता परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में accountbility of judiciary के संबंध में रिज़ोल्यूशन पास किया गया उसी के निमित गुरुवार को अधिवक्ता परिषद ब्रज, जिला गौतमबुद्ध नगर इकाई द्वारा जिला अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबंधित ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एड० प्रेम सिंह , जिला अध्यक्ष एड० सुरेश बैसोया , जिला महामंत्री एड० अनुराग त्यागी , एड० गजेन्द्र ,एड० दीपक शर्मा ,एड० कपिल नगर , एड० आलोक शर्मा , एड०राजन शर्मा , एड० मुकेश , एड० कविता , एड०अनुराग भाटी एवं अन्य सदस्य गण भी उपस्थित रहे।