यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तैयारियों में जुटा प्रशासन। एडीएम प्रशासन ने होटल संचालकों तथा ब्रांडिंग व प्रमोशन, खानपान से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तैयारियों में जुटा प्रशासन। एडीएम प्रशासन ने होटल संचालकों तथा ब्रांडिंग व प्रमोशन, खानपान से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गौतमबुद्धनगर। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 को लेकर जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे ने आज इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा स्थित सभागार में होटल संचालकों, ब्रांडिंग एवं प्रमोशन तथा खान-पान व्यवस्थाओं से सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बैठक में होटल संचालकों से कहा कि ट्रेड शो के दौरान विगत दो वर्षों से आपके द्वारा जैसे सहयोग किया जा रहा है, ठीक उसी प्रकार इस वर्ष भी यूपी ट्रेड शो को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि होटल संचालक केवल निर्धारित दरों पर ही सेवाएँ उपलब्ध करायें और किसी भी अतिथि अथवा आगंतुक से निर्धारित दर से अधिक राशि न ली जाए। इस संबंध में यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित होटल या प्रतिष्ठान के विरुद्ध नियम अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने यह भी कहा कि होटल प्रबंधन स्वच्छता, सुरक्षा एवं आतिथ्य के उच्चतम मानक बनाए रखें ताकि जनपद आने वाले राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मेहमानों पर सकारात्मक प्रभाव पड़े। ट्रेड शो की ब्रांडिंग एवं प्रमोशन को लेकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को सक्रिय रहकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, रेडियो आदि माध्यमों से व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए तथा सिनेमा हॉल, मॉल, मेट्रो स्टेशन, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, सार्वजनिक स्थलों, शो स्थल एवं उसके आस-पास आकर्षक होर्डिंग्स, बैनर और डिजिटल स्क्रीन लगाई जाएं। ब्रांडिंग के दौरान “मेक इन यूपी” एवं “वोकल फॉर लोकल” की थीम को प्रमुखता दी जाए ताकि राज्य की औद्योगिक और सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया जा सके।
खानपान व्यवस्था पर जोर देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि शो में आने वाले आगंतुकों को उचित दर पर गुणवत्तापूर्ण, स्वच्छ एवं विविधतापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाए। किसी भी स्तर पर निम्न स्तरीय खाद्य सामग्री परोसने की शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही कहा कि ट्रेड शो के दौरान यूपी के प्रत्येक जिले के प्रसिद्ध व्यंजन के भी स्टाल लगाया जाए, ताकि लोग प्रदेश के प्रसिद्ध व्यंजनों का स्वाद चख सके। इसके साथ ही पेयजल की उपलब्धता, स्वच्छ शौचालय, प्राथमिक उपचार तथा अन्य जनसुविधाओं का ध्यान रखते हुए आगंतुकों को सहज और सुखद अनुभव प्रदान किया जाए।बैठक के अंत में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 उत्तर प्रदेश की औद्योगिक, सांस्कृतिक एवं पारंपरिक धरोहर को प्रदर्शित करने का महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने सभी संबंधितों से अपेक्षा की कि यह आयोजन राज्य की साख और गौरव के अनुरूप भव्य, सफल और अनुकरणीय सिद्ध हो।इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण वंदना त्रिपाठी, मगर मजिस्ट्रेट विवेक भदोरिया, डिप्टी कलेक्टर दुर्गेश सिंह, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, जिला अभिहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा, इंडिया एक्सपो मार्केट के सीईओ सुदीप सरकार तथा होटलों के प्रतिनिधियों तथा ब्रांडिंग एवं प्रमोशन से जुड़े अधिकारीगण उपस्थित रहे