GautambudhnagarGreater Noida

एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार और कोतवाल मुनेंद्र सिंह ने सुनी लोगों की समस्याएं। पुलिस व जनसहयोग से शांति-सुरक्षा व सद्भाव संभव – अशोक कुमार एडीसीपी

एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार और कोतवाल मुनेंद्र सिंह ने सुनी लोगों की समस्याएं

पुलिस व जनसहयोग से शांति-सुरक्षा व सद्भाव संभव – अशोक कुमार एडीसीपी

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। शनिवार को दनकौर कोतवाली क्षेत्र की कस्बा बिलासपुर स्थित पुलिस चौकी में एडीसीपी अशोक कुमार एवं दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने नगर एवं क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की, बैठक में स्थानीय समस्याएं एवं कुछ विवादित मुद्दों पर चर्चा की और मौजिज लोगों से आपसी सहमति से समाधान की अपील की। बैठक में कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने कहा कि कानून तोड़ने व शांति सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा और किसी भी निर्दोष को छेड़ा नहीं जाएगा, मगर सद्भाव बनाए रखने में जन सहयोग जरूरी है।
एडीसीपी अशोक कुमार ने लोगों से उनकी समस्याओं को सुन व समझ कर समाधान कराने को कहा। तथा कहा कि क्षेत्र में जनसामान्य के अपेक्षित सहयोग, धैर्य व आपसी सामंजस्य से शांति- सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस सक्षम होगी। बैठक में बिलासपुर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लता सिंह के पति संजय चेची, पूर्व अध्यक्ष साबिर करैशी, राकेश शर्मा, हरिओम भाटी, सुशील सर्राफ, सचिन बजाज, अतीक पठान, गोपाल बसु,हिफ्ज़ों खान, जितेंद्र एडवोकेट,अमज़द सैफ़ी,आमिर एडवोकेट, सरवर खान सभासद, दिलशाद आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button