GautambudhnagarGreater noida news

जी डी गोयंका में अंतर्विद्यालयी खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

जी डी गोयंका में अंतर्विद्यालयी खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। स्वर्ण नगरी स्थित जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल में अंतर विद्यालयी एक दिवसीय (BATON – THE LEAD) खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ0 रेणू सहगल ने हवा में गुब्बारे का गुच्छा छोड़ कर किया l प्रतियोगिता के तहत कक्षा – प्री नर्सरी – बाधा दौड़, कक्षा – नर्सरी – बैलेंस रेस, कक्षा – के जी – हुल्ला रेस रिले, कक्षा -1 – लूप द बॉल रिले, कक्षा – 2 रैबिट होप रिले, कक्षा 3,4,5 – एथलेटिक्स (100,200 मी) रिले रेस इसके अतिरिक्त कराटे, वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल (बॉय एवं गर्ल्स) खेल में टीम ने भाग लिया । छात्रों का उत्साह निश्चित रूप से आलोकनीय रहा।

अंतर्विद्यालयी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिन विद्यालयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की सभी विद्यालय के छात्रों तथा अध्यापकों में अपार हर्षोल्लास दिखायी पड़ा। सभी ने विद्यालय के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से छात्रों का मनोबल ही नहीं विकसित होता बल्कि छात्रों का शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है जिसका आयोजन करने के लिए जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल अग्रणी और बधाई का पात्र है । विजयी प्रतिभागियों को बधाई एवं पदक दिया गया।

कार्यक्रम में ग्रेटर वैली स्कूल, ग्रेटर नोएड़ा को स्वर्ण -10+3, रजत – 5, कांस्य – 2,जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएड़ा को स्वर्ण -23, रजत – 12 कांस्य,गौर इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा को स्वर्ण -0, रजत – 12, कांस्य – 10, फादर एग्नेल स्कूल नोएडा को स्वर्ण -4, रजत – 6, कांस्य – 0,इंद्रप्रस्थ सीनियर सेकेंडरी स्कूल को स्वर्ण -10, रजत – 10, कांस्य – 2, ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल ग्रेटर नोएडा को स्वर्ण -5, रजत – 2, कांस्य – 5,बाल भारती ब्रिज विहार गाजियाबाद को स्वर्ण -22+12, रजत – 9+12, कांस्य – 4 + 12, लिटिल फ्लॉवर्स इंटरनेशनल स्कूल को स्वर्ण -0, रजत – 4, कांस्य – 0, एस डी आर वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दनकौर को स्वर्ण -3, रजत – 4, कांस्य – 3 पदक मिले। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ0 रेणू सहगल ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसका मुख्य उदेश्य बालकों में भाई चारा, मित्रता, आपसी सौहार्द का समावेश करना था साथ ही सभी विद्यालय व उनके कोच को सहभागिता करने के लिए धन्यवाद दिया तथा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।

Related Articles

Back to top button