एस्टर पब्लिक स्कूल, नोएडा एक्सटेंशन करेगा पहला सीबीएसई राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित
एस्टर पब्लिक स्कूल, नोएडा एक्सटेंशन करेगा पहला सीबीएसई राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित
ग्रेटर नोएडा। एस्टर पब्लिक स्कूल, नोएडा एक्सटेंशन ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में घोषणा की, कि विद्यालय पहली बार सीबीएसई राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहा है। टीमों का आगमन 14 सितम्बर 2025 को होगा। टूर्नामेंट का शुभारंभ 15 सितम्बर 2025 को होगा और टूर्नामेंट का समापन 20 सितम्बर 2025 को होगा।
टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण (लाइव स्ट्रीमिंग) भी किया जाएगा, जिससे देशभर के दर्शक इस रोमांचक प्रतियोगिता का आनंद ले सकेंगे।
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल 9 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें सनराइज स्टैलियन्स, साउथ ज़ोन टाइटन्स, साउदर्न स्ट्राइकर्स, ईस्टर्न मैवरिक्स, वेस्ट ज़ोन डॉमिनेटर्स, नॉर्थ ज़ोन स्ट्राइकर्स, नॉर्दर्न नाइट्स, सेंट्रल चार्जर्स और ग्लोबल ग्लैडिएटर्स शामिल है। प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों एवं टीमों के लिए शानदार और सहज-सुगम आवास व्यवस्था की गई है। साथ ही, उन्हें जायकेदार और पौष्टिक तीनों समय का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे खिलाड़ी पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें। प्रेस कॉन्फ़्रेंस के अवसर पर एस्टर संस्थान के चेयरमैन डॉ. वी. के. शर्मा, एस्टर स्कूल नोएडा एक्सटेंशन की प्राचार्य डॉ. शर्बरी बनर्जी, उप-प्राचार्या रचना शुक्ला तथा एस्टर संस्थान के खेल निदेशक अफ़ज़ल अहमद भी उपस्थित रहे। एस्टर स्कूल ने पिछले वर्षों में कई क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया है और अब यह विद्यालय राष्ट्रीय स्तर के इस बड़े आयोजन की मेज़बानी कर अपनी एक अलग पहचान बनाने जा रहा है।