चेले ने की गलती फिर गुरु ने कर दिया माफ, दनकौर कोतवाली पर भी किया था किन्नरों ने हंगामा
चेले ने की गलती फिर गुरु ने कर दिया माफ, दनकौर कोतवाली पर भी किया था किन्नरों ने हंगामा
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। दनकौर कस्बे में पिछले काफी समय से किन्नर समाज के लोग शांति से अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। हाल ही में किन्नर गुरु मंजू से उनके चेले का कुछ विवाद हो गया था। इसके बाद कुछ ने दनकौर कोतवाली पर हंगामा कर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस द्वारा समझा बुझाकर मामला शांत कराया गया। बाद में गुरु और चेलों की एक बैठक हुई जहां उनका समझौता हो गया। किन्नर रिया पोसवाल, कशिश सिसोदिया, काजल और सिमरन ने बताया कि कुछ गलत फहमी के कारण वह अपनी गुरु मंजू से नाराज हो गये थे लेकिन उन्होंने गुरु से गलती मान ली है। गुरु मंजू ने बताया कि उन्होंने सभी को माफ कर दिया है और अब सभी लोग पहले की तरह एक साथ रहेंगे। इसके साथ ही सभी मे खुशी की लहर दौड़ गई और जगह जगह से उनके साथियों ने शुभकामनाएं भेजीं। उनका कहना है कि क्षेत्र में सुख शांति ही उनका लक्ष्य है।