ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के एसीईओ ने सुनी उद्यमियों की समस्याएं, निराकरण का दिया आश्वासन
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के एसीईओ ने सुनी उद्यमियों की समस्याएं, निराकरण का दिया आश्वासन
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सभाकक्ष में सौम्य श्रीवास्तव, एसीईओ की अध्यक्षता में उद्यमियों के साथ एक गोष्ठी आहूत की गई । जिसमें उद्यमियों ने निम्न मुद्दों को प्राधिकरण अधिकारियों के सा समक्ष रखा । IIA ग्रेटर नोएडा चैप्टर की और से जेड रहमान ने एक मुख्य समस्याओं को बिंदुवार उनके समक्ष रखा
OTS की मांग । ओटीएस स्कीम की मांग उद्यमी लंबे समय से कर रहे हैं यह एक औद्योगिक क्षेत्र होते हुए भी औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए कोई भी ओटीएस स्कीम अभी तक नहीं लाई गई है। प्राधिकरण से डिमांड है कि जल्द से जल्द इस ओटीएस स्कीम को लाया जाए और जो पुराने बकाया है उन पर पेनल्टी और ब्याज में छूट दी जाए हमने यह भी डिमांड रखी है कि औद्योगिक क्षेत्र में कैंप लगाकर इंडस्ट्री के फंक्शनल तथा कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी किए जाएं और इस कैंप में जो आर्डर की की छोटी-छोटी स्थानीय समस्याएं हैं उनको भी निराकरण किया जाए
Waste collection and disposal। उद्योगों से निकलने वाले कूड़े कचरे का नियमित उठान व निर्धारित जगह पहुंचाना। कचरे को डोर टू डोर पिकअप कराया जाए और हर गली में एक डब्बा रखवाया जाए जिसमें लोग अपना वेट डाल सकें।
उत्पादनरत उद्योगों में बीच में खाली पड़े भूखंडों का रखरखाव सफा सफाई आदि की व्यवस्था बनाना
एसीओ जी ने बताया कि उद्योगों के लिए OTS की अनुमति वरिष्ठ पदाधिकारियों से चर्चा करने के बाद में निर्णय लेंगे।गोष्ठी में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण से नवीन सिंह ओएसडी इंडस्ट्रीज , संतोष यादव ओएसडी, हिमांशु ओएसडी प्रोजेक्ट्स , वित्त, जल, विद्युत आदि सभी प्रमुख विभागों के अधिकारीगणों ने अपने विभागों से संबंधित प्रश्नों के जवाब दिए । हॉर्टिकल्चर, आई आईए ग्रेटर नोएडा की और से राष्ट्रीय सचिव विशारद गौतम, जेड रहमान (चेयरमैन तकनीकी समिति), सोहराब जामी व चंचल कुमार ने प्रतिभाग किया