GautambudhnagarGreater Noida

ACE (YXP ग्रीन वे) ग्रुप द्वारा अवैध पानी दोहन की समस्या का हुआ निदान,पानी एकत्रित करने के लिए बनेगा गांव के पास तालाब। राजकुमार नागर

ACE (YXP ग्रीन वे) ग्रुप द्वारा अवैध पानी दोहन की समस्या का हुआ निदान,पानी एकत्रित करने के लिए बनेगा गांव के पास तालाब। राजकुमार नागर

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। चपरगढ़ गांव के पास हो रहे अवैध पानी दोहन की समस्या का निदान ACE YXP ग्रीन कंपनी द्वारा गांव के लोगो की सहमति से भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजब सिंह कसाना की अध्यक्षता में कर दिया गया प्रदेश उपाध्यक्ष एव ग्रामीण अजीत अधाना के साथ साथ ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की। इस बारे में राजकुमार नागर ने हमें बताया कि गांव में पानी को एकत्रित करने के लिए शमशान घाट में तालाब बनाया जाएगा तालाब में बोरिंग की व्यवस्था की जाएगी तथा मंदिर का निर्माण कंपनी द्वारा सभी के सहयोग से किया जाएगा,तालाब का पूर्ण रूप से सौंदर्य करण की पूर्ण जिम्मेवारी कंपनी की होगी,श्मशान घाट को कंपनी गोद ले और उसका सौंदर्यीकरण पूर्ण रूप से करें।इस मौके पर अजय कुमार धीरज मावी जितेंद्र सिंह अजीत अधाना प्रमोद कुमार राजू , नीरज वकील प्रकाश संतराम भंवर सिंह मनीष जेवर तहसील अध्यक्ष अमित गौड़ ,सदर तहसील अध्यक्ष ठाकुर प्रदीप भाटी, ठाकुर जितेंद्र सिंह,नरेश भाटी, हरिओम भाटी,कृष्णा भाटी, ठाकुर संजय सिंह, ठाकुर संतवीर सिंह, ब्रिजपाल अधाना ठाकुर भूपेंद्र गौर, नर्सिंग, ठाकुर भूदेव सिंह, सोनू सिंह, राजकुमार सिंह भी मौजूद रहे l

Related Articles

Back to top button