अभाविप गौतमबुद्धनगर ने की नशामुक्ति अभियान चलाने की घोषणा।
अभाविप गौतमबुद्धनगर ने की नशामुक्ति अभियान चलाने की घोषणा।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। अभाविप गौतमबुद्धनगर ने की नशा मुक्ति अभियान चलाने की घोषणा । यह पहल समाज में बढ़ते नशे की लत के प्रति जागरूकता फैलाने और युवाओं को नशामुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।इस अभियान के तहत, एबीवीपी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी, जिनमें जागरूकता रैलियाँ, कार्यशालाएँ, सेमिनार और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं। इन गतिविधियों के माध्यम से, संगठन युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में शिक्षित करेगा और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।इस अभियान के तहत एबीवीपी नशे के बढ़ते खुले व्यापार पर रोक लगाने हेतु प्रशासन को बड़ी संख्या में ज्ञापन सौपेगी ।साथ ही खुलेआम बिक्री करने वालो पर कोई कार्यवाही ना होने की स्थिति में विधार्थी परिषद सड़क पर उतारकर बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन करेगी ।एबीवीपी के प्रदेश मंत्री गौरव गौड़ में कहा कि आज नशा समाज की सबसे बड़ी समस्या बन गया है। नशे के खुले व्यापार के चलते बड़ी संख्या में विद्यार्थी नशे का आदि बनता जा रहा है। जिससे आत्महत्याए एवं सड़क दुर्घटनाओं जैसी घटनाओं में वृद्धि हो रही है ।नॉलेज पार्क नगर मंत्री देव नागर ने जानकारी दी कि विद्यार्थी परिषद इस अभियान की शुरुवात आगामी 28 तारीक को नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत करेगा । और नशे के इस व्यापार को विद्यार्थियों से दूर नहीं किया जाता तब तक विद्यार्थी परिषद अभियान जारी रखेगा। इस अभियान के निमित हज़ारो विद्यार्थियों को नशा मुक्त जीवन जीने की शपथ ग्रहण कराई जाएगी।चरण बद्ध तरीके से अगले एक सप्ताह में आयोजित होने जा रहे हैं, जिसमें 27 मार्च को प्रेसवार्ता का आयोजन किया जा रहा है,28 मार्च को पुलिस कमिशनर को ग्यापन सौपा जाएगा। जिसमें नसे के हो रहे खुल्याब व्यापार और विभिन डार्क स्पोर्ट के वारे में चर्चा किया जाएगा,29 मार्च से अगले 5 दिन तक नुकड नाटक का आयोजन चिन्हित अस्थलों पे किया जाएगा। जिसमें प्रमुख रूप से कॉमर्शियल बेल्ड, अलफा 2, अलफा 3, नॉलेज़ पुर्वांचल सोसाइटी, गौतम बुद्ध विश्विध्याले, तुगलपुर, चाईफाई. निम्बस, पूर्वाञ्चल रॉयल सोसाइट कार्यक्रम का समापन बड़े पैमाने पर सेमीनार का माध्यम से होगा जिस्म सामाज के नशा मुक्ति के छेत्र मे अनुभवी ओर विशेषज्ञ व्यक्ति को शामिल किया जाएगा |