GautambudhnagarGreater noida news

“रोज़गार विद अंकित” (RWA) द्वारा आर्मी की भर्ती के लिए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए मुफ़्त मॉक फिजिकल का हुआ आयोजन।

“रोज़गार विद अंकित” (RWA) द्वारा आर्मी की भर्ती के लिए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए मुफ़्त मॉक फिजिकल का हुआ आयोजन।

ग्रेटर नोएडा ।”रोज़गार विद अंकित” (RWA) एक ऑनलाइन शिक्षण संस्थान है जहाँ छात्रों को यूट्यूब पर ऑनलाइन कक्षाओं और आरडब्ल्यूए की official एप्लीकेशन के माध्यम से सरकारी नौकरियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। इन कक्षाओं के माध्यम से 2 करोड़ से अधिक बच्चे अपने घरों में निःशुल्क उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।RWA ने CK Play Station, Greater Noida में की भर्ती के लिए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए मॉक फिजिकल कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में देश के हर राज्य से लगभग 2500 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

इस मॉक फिजिकल कैंप में आर्मी की भर्ती के अनुसार कराये जाने वाले फिजिकल की तर्ज़ पर सभी बच्चों की रनिंग, फिजिकल चेकउप एवं पूर्ण मेडिकल जाँच, योग्य एंव अनुभवी फिजिकल ट्रेनर्स और डॉक्टर्स की दो टीम की निगरानी में किया गया।

इस आर्मी मॉक फिजिकल में RWA के संस्थापक अंकित भाटी और अन्य मौजूद टीचर्स ने सभी आये हुए अभ्यर्थियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें उनके सुनहरे भविष्य के लिए बधाई दी।

Related Articles

Back to top button