GautambudhnagarGreater Noida

लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु जनपद की तीनों विधानसभा में बनाए गए कुल 51 मॉडल बूथ। मॉडल बूथ पर गुब्बारों, फूलों से की जाएगी सजावट, रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को किया जाएगा प्रेरित।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु जनपद की तीनों विधानसभा में बनाए गए कुल 51 मॉडल बूथ

मॉडल बूथ पर गुब्बारों, फूलों से की जाएगी सजावट, रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को किया जाएगा प्रेरित।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर मतदाताओं को आकर्षित करने के उद्देश्य से जनपद गौतम बुद्ध नगर की तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 51 मॉडल बूथ तैयार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 61-नोएडा विधानसभा क्षेत्र में कुल 35 मॉडल बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 08 गांधी स्मारक इंटर कॉलेज चौड़ा सादतपुर, 01 गांधी स्मारक जूनियर हाई स्कूल चौड़ा सादतपुर, 02 समर विलेज स्कूल डी 89ए सेक्टर-22 नोएडा, 07 सिटी पब्लिक स्कूल सेक्टर-51 नोएडा, 05 विश्व भारती पब्लिक स्कूल सेक्टर 28 नोएडा, 06 आर्मी पब्लिक स्कूल सेक्टर 37 नोएडा, 03 आरएसएस इंटरनेशनल स्कूल सदरपुर सेक्टर-45, 01 पाथवे स्कूल सेक्टर-100 नोएडा तथा 02 मॉडल बूथ रामकृष्ण परमहंस पब्लिक स्कूल सरफाबाद में तैयार किए गए हैं। इसी प्रकार 62-दादरी विधानसभा क्षेत्र में 03 महागुन माइवुड्स क्लब हाउस, 02 एग्जॉटिका ड्रीम विले क्लब हाउस, 02 चेरी काउंटी क्लब हाउस, 02 पंचशील ग्रीन्सं-1 क्लब हाउस, 02 सुपरटेक इको विलेज-1 क्लब हाउस, 01 ट्राईडेंट एंबेसी क्लबहाउस, 01 पूर्वांचल रॉयल सिटी क्लब हाउस, 01 जेपी अमन किला हाउस सेक्टर-151, 01 मॉडल बूथ एटीएस प्रिस्टीन क्लब हाउस सेक्टर-150 तथा 63-जेवर विधानसभा क्षेत्र में 01 मॉडल बूथ समसारा वर्ल्ड पब्लिक स्कूल पाई-1 ग्रेटर नोएडा में तैयार किया गया हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाताओं को आकर्षित करने के उद्देश्य से जनपद के सभी मॉडल बूथों को गुब्बारों एवं फूलों से सजाया जाएगा। साथ ही रंगोली बनाकर मतदाताओं को मतदान के लिए भी प्रेरित किया जाएगा और मतदान का महत्व समझाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग, दिव्यांग, दृष्टिहीन मतदाताओं के बैठने के लिए कुर्सी तथा अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं मतदाताओं को उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदाताओं की सहायता हेतु सभी मॉडल बूथों पर हेल्प डेस्क की भी स्थापना की जाएगी।जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर की तीनों विधानसभा में कुल 07 महिलाओं द्वारा प्रबंधित बूथ बनाए गए हैं, जिसमें 61-नोएडा विधानसभा क्षेत्र के 04, 62-दादरी विधानसभा क्षेत्र के 02 तथा 63 जेवर विधानसभा क्षेत्र का 01 बूथ सम्मिलित है। इसी प्रकार कुल 04 दिव्यांगों द्वारा प्रबंधित बूथ बनाए गए हैं जिसमें 61-नोएडा विधानसभा क्षेत्र के 02, 62-दादरी विधानसभा क्षेत्र का 01 तथा 63-जेवर विधानसभा क्षेत्र का 01 बूथ सम्मिलित है। उन्होंने बताया कि जनपद में युवाओं द्वारा प्रबंधित कुल 04 बूथ बनाए गए हैं, जिसमें 61-नोएडा विधानसभा क्षेत्र का 01, 62-दादरी विधानसभा क्षेत्र के 02 तथा 63-जेवर विधानसभा क्षेत्र का 01 बूथ सम्मिलित है।

Related Articles

Back to top button