नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के विस्तारीकरण (स्टेज-2/फेस-1) हेतु कुल 1181.2793 हेक्टर भूमि का किया गया अधिग्रहण। जिला प्रशासन द्वारा ग्राम दयानतपुर, वीरमपुर एवं मुढरह के कृषकों से भूमि का कब्जा किया गया प्राप्त
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के विस्तारीकरण (स्टेज-2/फेस-1) हेतु कुल 1181.2793 हेक्टर भूमि का किया गया अधिग्रहण
जिला प्रशासन द्वारा ग्राम दयानतपुर, वीरमपुर एवं मुढरह के कृषकों से भूमि का कब्जा किया गया प्राप्त
अवशेष 03 ग्रामों में कब्जा प्राप्त किए जाने की कार्रवाई गतिमान: ए.डी.एम.
शफी मौहम्मद सैफी
गौतमबुद्धनगर।डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के विस्तारीकरण हेतु भूमि अधिग्रहण को लेकर अपर जिलाधिकारी भू0आ0 एवं उप जिलाधिकारी जेवर द्वारा निरंतर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
इसी श्रृंखला में अपर जिलाधिकारी भू0आ0 बच्चू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा इन्टरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के विस्तारीकरण (स्टेज-2/ फेज-1) के लिए “भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम, 2013” के अन्तर्गत 06 ग्रामों (रन्हेरा, कुरैब, करौली बांगर, दयानतपुर, वीरमपुर एवं मुढरह) की कुल 1181.2793 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है।
जिला प्रशासन द्वारा ग्राम दयानतपुर, वीरमपुर एवं मुढरह के कृषकों से आज अपर जिलाधिकारी (भू०अ०) एवं उपजिलाधिकारी जेवर द्वारा भूमि का कब्जा प्राप्त कर नोडल एजेन्सी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अजय कुमार शर्मा डिप्टी कलेक्टर भूलेख, प्रभात कुमार तहसीलदार भूलेख, मनीष सिंह, नायब तहसीलदार एवं परियोजना विभाग को हस्तगत कराया गया, जिसमें ग्राम दयानतपुर की 145.0131, वीरमपुर की 54.6280 तथा मुढरह 37.3060 हेक्टेयर कुल 236.9471 हेक्टर भूमि सम्मिलित है। उन्होंने बताया कि अवशेष 03 ग्रामों में कब्जा प्राप्त किए जाने की कार्रवाई गतिमान है।