GautambudhnagarGreater noida news

बिहारी लाल इंटर कॉलेज दनकौर गौतम बुद्ध नगर में 5,6 व 7 दिसंबर को तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बिहारी लाल इंटर कॉलेज दनकौर गौतम बुद्ध नगर में 5,6 व 7 दिसंबर को तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा।बिहारी लाल इंटर कॉलेज दनकौर गौतम बुद्ध नगर में 5,6 व 7 दिसंबर को तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य महकार सिंह के कर कमल द्वारा किया गया। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक डॉ कुलदीप सिंह के कुशल नेतृत्व में दौड़ 100 मी, 200मी, 400 मी, 1500 मी ,3000 मी तथा 5000 मी ,गोला फेंक, भाला फेंक ,रिले रेस तस्तरी ,लंबी कूद, ऊंची कूद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर तथा सीनियर वर्ग के छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सीनियर 3000 मीटर दौड़ में सचिन ने प्रथम तथा इसी वर्ग में शिवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में 3000 मीटर की दौड़ में संजू ने प्रथम तथा बालिका वर्ग में कंचन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।सब जूनियर बालक वर्ग में तनीष ने 600 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में अमन सिंह ने प्रथम ,गोला फेंक में मोनिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में 5000 मीटर की दौड़ में सचिन ने प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। जूनियर वर्ग में 5000 मीटर की दौड़ में तनीष ने प्रथम स्थान प्राप्त करके अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है‌। सीनियर बालक वर्ग में चैंपियन जतिन ,जूनियर बालक वर्ग में तनिष‌ तथा सब जूनियर में कृष्णा ने स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग सीनियर में कुमारी खुशी को चैंपियन घोषित किया गया ।प्रतियोगिता के सभी वर्गों के प्रतिभागियों को जिन्होंने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया है उन्हें प्रधानाचार्य के कर कमल द्वारा शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में कृष्ण कुमार कटियार, सुनील कुमार ,हरि प्रकाश शर्मा ,अमित शर्मा, अंकित गुप्ता ,रजनीश कुमार विजयपाल त्यागी, अनिरुद्ध सिंह ,हरिओम शर्मा तथा शिक्षिकाओं में मीना त्रिकोत्तमा, हेमा सिंह तथा सीमा ने विशेष योगदान दिया। प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।

Related Articles

Back to top button