GautambudhnagarGreater noida news

भारत-पाक तनाव के बीच एनटीपीसी दादरी में युद्ध मॉक ड्रिल का हुआ सफल आयोजन।

भारत-पाक तनाव के बीच एनटीपीसी दादरी में युद्ध मॉक ड्रिल का हुआ सफल आयोजन।

ग्रेटर नोएडा। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण हालात के मद्देनज़र, एनटीपीसी दादरी में युद्ध जैसी परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए एक विस्तृत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह अभ्यास केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) यूनिट – एनटीपीसी दादरी द्वारा जिला प्रशासन, उत्तर प्रदेश पुलिस, उत्तर प्रदेश अग्निशमन विभाग एवं संयंत्र की सुरक्षा, चिकित्सा, एचआर, इलेक्ट्रिकल और गेल (GAIL) की टीमों के सहयोग से आयोजित किया गया।ड्रिल की परिकल्पना एक वायु हमले के परिदृश्य पर आधारित थी, जिसमें प्लांट परिसर पर एयरस्ट्राइक होने और साइट के ऑयल टैंक में आग लगने की स्थिति को दर्शाया गया। इस स्थिति में सीआईएसएफ के जवानों ने तेजी से प्रतिक्रिया देते हुए 20 कर्मचारियों को सुरक्षित बचाया और उन्हें एनटीपीसी अस्पताल भेजा गया। इस दौरान संयंत्र में लगे सायरन और फायर अलार्म सक्रिय किए गए और कर्मचारियों को अनुशासित एवं शांतिपूर्वक बाहर निकालने का अभ्यास कराया गया।

ड्रिल में बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वाड, 4 फायर टेंडर (सीआईएसएफ से), 1 फायर टेंडर (यूपी अग्निशमन विभाग से) और एनटीपीसी अस्पताल की 3 एम्बुलेंस भी शामिल रहीं, जिससे स्थिति को और अधिक वास्तविक बनाया गया।इस अवसर पर मनीष कुमार वर्मा, जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर, साद मियां ख़ान, पुलिस उपायुक्त, सुधीर कुमार, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, अनुज नेहरा, उपजिलाधिकारी, मंगलेश दुबे, अपर जिला मजिस्ट्रेट, प्रदीप कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, सौम्या सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त, आर. पी. सिंह, कमांडेंट (सीआईएसएफ), संजय कुमार मिश्रा, सहायक कमांडेंट (सीआईएसएफ) भी मौजूद रहे।एनटीपीसी दादरी की ओर से गुरु प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), और अजोयेंदु दास, महाप्रबंधक (प्रचालन), अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

इस ड्रिल का उद्देश्य केवल भौतिक सुरक्षा नहीं था, बल्कि मानसिक सतर्कता और आपातकालीन परिस्थितियों में शांति बनाए रखने की क्षमता को भी विकसित करना था। सुरक्षा, चिकित्सा, एचआर, इलेक्ट्रिकल, गेल और अन्य विभागों की सक्रिय भागीदारी ने इस ड्रिल को और अधिक व्यापक एवं व्यावहारिक बनाया।इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मॉक ड्रिल और सुरक्षा तैयारियों पर चर्चा करते हुए कहा, “हम एक राष्ट्र, एक टीम हैं।

” उन्होंने इस अभ्यास के कुशल संचालन हेतु सभी एजेंसियों का आभार भी व्यक्त किया। इस अभ्यास ने यह सिद्ध कर दिया कि एनटीपीसी दादरी का संयंत्र और सभी सहयोगी इकाइयाँ किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Related Articles

Back to top button