श्री द्रोणाचार्य (पी .जी .) कॉलिज के शिक्षक शिक्षा विभाग में “वेस्ट मैटेरियल क्रिएटिव आर्ट एक्टिविटी” का हुआ सफल एवं सार्थक आयोजन।
श्री द्रोणाचार्य (पी .जी .) कॉलिज के शिक्षक शिक्षा विभाग में “वेस्ट मैटेरियल क्रिएटिव आर्ट एक्टिविटी” का हुआ सफल एवं सार्थक आयोजन।

ग्रेटर नोएडा ।श्री द्रोणाचार्य (पी .जी .) कॉलिज, दनकौर के शिक्षक शिक्षा विभाग में “वेस्ट मैटेरियल क्रिएटिव आर्ट एक्टिविटी” का आयोजन विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि जहाँ एवं अन्य प्राध्यापकों के कुशल नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मक अभिव्यक्ति, पर्यावरण-संरक्षण, तथा अपशिष्ट सामग्री के पुनः प्रयोग (Recycling & Upcycling) की चेतना विकसित करना था। कार्यक्रम में B.Ed प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाशीलता का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रकार की अनुपयोगी वस्तुओं—जैसे प्लास्टिक बोतलें, कागज़ के अवशेष, कार्डबोर्ड, पुराने कपड़े, सीडी, लकड़ी के टुकड़े, धातु के छोटे भाग आदि—का प्रयोग कर सुंदर, उपयोगी एवं अभिनव कलात्मक उत्पाद तैयार किए। विद्यार्थियों द्वारा निर्मित वस्तुओं में पेन-स्टैंड, फूलदान, वॉल-हैंगिंग, शोपीस, होम-डेकोर आइटम, मॉडल एवं विभिन्न सजावटी सामग्री विशेष आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम का निरीक्षण सचिव रजनीकांत अग्रवाल जी , प्राचार्य डॉ. गिरीश कुमार वत्स एवं समस्त संकाय के प्राध्यापक सदस्यों द्वारा किया गया । अवलोकन के दौरान सभी प्रशिक्षुओं ने निरीक्षण मंडल के सदस्यों की जिज्ञासाओं का निराकरण किया । निर्णायक मण्डल ने प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों का अवलोकन करते हुए उनकी रचनात्मकता, उपयोगिता, पर्यावरणीय दृष्टिकोण, एवं दृश्य-सौंदर्य के आधार पर श्रेष्ठ कृतियों का चयन किया। प्राचार्य डॉ . गिरीश कुमार वत्स ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ न केवल विद्यार्थियों की कलात्मक क्षमता को विकसित करती हैं, बल्कि उन्हें पर्यावरणीय दायित्व, नवाचार, और शैक्षणिक सृजनशीलता की दिशा में प्रेरित करती हैं। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र सचिव रजनीकांत अग्रवाल जी ने प्रदान कर सभी प्रतिभागियों का उर्जावान शुभकामनाओं से उत्साह वर्धन किया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के सहयोग से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।



