पोषण माह के अंतर्गत नट की मडैया एक विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन,होंडा इंडिया फाउंडेशन के वॉलंटियर्स द्वारा निभाई गई सक्रिय भागीदारी
पोषण माह के अंतर्गत नट की मडैया एक विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन,होंडा इंडिया फाउंडेशन के वॉलंटियर्स द्वारा निभाई गई सक्रिय भागीदारी
शफी मौहम्मद सैफी
गौतमबुद्धनगर।जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में सीडीपीओ दनकौर ग्रेटर नोएडा संध्या सोनी ने बताया कि दनकौर ग्रेटर नोएडा में बुधवार को पोषण माह के अंतर्गत नट की मडैया एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें होंडा इंडिया फाउंडेशन के वॉलंटियर्स द्वारा सक्रिय भागीदारी निभाई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मातृ एवं शिशु पोषण के प्रति जागरूकता फैलाना और समुदाय को सही पोषण के महत्व से अवगत कराना था। इस आयोजन के दौरान लाभार्थियों ने नुक्कड़ नाटक, पोस्टर निर्माण और रेसिपी डेमोंस्ट्रेशन जैसे कई रोचक और ज्ञानवर्धक गतिविधियों में हिस्सा लिया। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों, महिलाओं और परिवारों को संतुलित आहार, सही पोषण और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर जागरूक किया गया। होंडा वॉलंटियर्स द्वारा की गई अनूठी प्रस्तुतियों ने स्थानीय समुदाय को पोषण और स्वास्थ्य के प्रति सजग किया। कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार की राष्ट्रीय पोषण अभियान को बल देना और ग्रामीण क्षेत्रों में पोषण संबंधी समस्याओं का समाधान करना हैं।