श्री द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज दनकौर में रविंद्र नाथ टैगोर जयंती के उपलक्ष में विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन
श्री द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज दनकौर में रविंद्र नाथ टैगोर जयंती के उपलक्ष में विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा। श्री द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज दनकौर में गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर जयंती के उपलक्ष में एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रोफेसर होशियार सिंह (जेएस कॉलेज, सिकंदराबाद, जिला बुलंदशहर), कॉलेज सेक्रेटरी रजनीकांत अग्रवाल व प्राचार्य गिरीश कुमार वत्स द्वारा दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण करके की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर होशियार सिंह ने गुरुदेव श्री रविंद्र नाथ टैगोर की रचनाओं को केंद्र बिंदु रखकर शिक्षा जगत के लिए उनके योगदान पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के सेक्रेटरी रजनीकांत अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं से रविंद्र नाथ टैगोर के आदर्शों और मूल्यों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गिरीश कुमार वत्स ने रविंद्र नाथ टैगोर के दर्शन की शिक्षा जगत में उपयोगिता एवं महत्व पर अपने विचार साझा किए। अंग्रेजी विभाग के आचार्य डॉ अजमत आरा ने रविंद्र नाथ टैगोर की महानतम कृति गीतांजलि के कुछ गीतों के आध्यात्मिक पहलू एवं विश्व शांति संदेश पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का आयोजन अंग्रेजी विभाग द्वारा किया गया जिसमें मंच का संचालन डॉ अजमत आरा किया। डॉ देवानंद सिंह, डॉ सूर्य प्रताप सिंह राघव, डॉ प्रशांत कनौजिया, डॉ राजीव पांडे शशि नगर, डॉ नीतू सिंह चंद्रेश त्रिपाठी, महिपाल सिंह, रश्मि शर्मा तथा रुचि सिंह की कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती के उपलक्ष में हुई सूक्ष्म विचार संगोष्ठी के दौरान प्राप्त हुई नई जानकारियां प्राप्त की और इस आयोजन की भरपूर सरहाना की।