एशियन पेंट्स के सहयोग से उन्नयन समिति द्वारा संचालित परियोजना तरंगिनी के अन्तर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
एशियन पेंट्स के सहयोग से उन्नयन समिति द्वारा संचालित परियोजना तरंगिनी के अन्तर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा। एशियन पेंट्स के सहयोग से उन्नयन समिति द्वारा संचालित परियोजना तरंगिनी के अन्तर्गत आईसीडीएस कार्यालय, सूरजपुर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जिला स्तर पर स्वास्थ्य व् पोषण और व्यक्तिगत स्वच्छता पर चल रही परियोजना तरंगिनी के तीन वर्षों की मुख्य उपलब्धियो,सीख,परिणाम, चुनौतियां एवं लाभार्थियों द्वारा की गई पहल के मुख्य बिंदुओं को साझा करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसीएमओ डॉ० ललित कुमार डॉ, मंजीत कुमार, सीडीपीओ संध्या सोनी, एमओआईसी नारायण किशोर, उन्नयन समिति के सचिव विजय पाराशर व् सुधाकर सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोग्राम लीडर श्रुति आर्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम में लडपुरा, कासना, सलेमपुर हटेवा कनरसा व मायचा से सीएचओ,एएनएम आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अल्पना, गिजाला, रेनू, मोतीलाल व् संगीता का महत्वपूर्ण योगदान रहा।