GautambudhnagarGreater Noida

श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) महाविद्यालय में “संविधान की वर्तमान प्राथमिकता” (संविधान दिवस के विशेष अवसर पर) विषय पर एकदिवसीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन।

श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) महाविद्यालय में “संविधान की वर्तमान प्राथमिकता” (संविधान दिवस के विशेष अवसर पर) विषय पर एकदिवसीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन।

ग्रेटर नोएडा।इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव श्री रजनीकांत अग्रवाल जी एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित किया गया। संगोष्ठी का कला विभाग में राजनीति विज्ञान विषय के अंतर्गत आयोजन किया गया। जिसके संयोजक के रूप में डॉ0 अनुज कुमार भड़ाना ने संगोष्ठी का संचालन किया गया। संगोष्ठी में संविधान के निर्माण एवं संविधान के क्रियान्वयन को संविधान की प्रस्तावना, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, नीति निर्देशक तत्वों के आधार पर सामाजिक न्याय और कल्याण की लोकतांत्रिक भारतीय राजनीतिक व्यवस्था का अतीत वर्तमान और भविष्य पर विश्लेषणात्मक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के विभाग अध्यक्ष अलग-अलग विभागों के अध्यक्ष एवं सहायक आचार्य उपस्थित रहे, जिसमें डॉ रश्मि गुप्ता उप प्राचार्य, श्री अमित नागर, डॉ रेशा, डॉ रश्मि जहां, डॉ प्रीति सेन, श्रीमती शशि डेहलिया, डॉ संगीता रावल, डॉ निशा शर्मा, डॉ प्रशांत कनौजिया, डॉ रुचि गर्ग, डॉ अजमत आरा, काजोल, प्रीति शर्मा, विक्रम सैनी, सोनाली, मोनिका, दिग्विजय, प्रीति पतंजलि, हनी शर्मा, सुनील कुमार, डॉ शिखा रानी, इंद्रजीत सिंह, डॉ कोकिल, योगेश नागर, करण नगर आदि के साथ-साथ महाविद्यालय के कर्मचारी गण उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रेरणा, अनु, तनु, ज्योति शर्मा, राखी, लक्ष्य गर्ग, अंजलि नागर, पायल आदि छात्र-छात्राओं ने अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त की।

Related Articles

Back to top button