शहीद विजय सिंह पथिक की 144 वीं जयंती पर विजय सिंह पथिक स्टेडियम ग्रेटर नोएडामें होने वाले कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक
शहीद विजय सिंह पथिक की 144 वीं जयंती पर विजय सिंह पथिक स्टेडियम ग्रेटर नोएडामें होने वाले कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। राष्ट्र गौरव क्रान्तिवीर शहीद विजय सिंह पथिक की 144 वी जयंती का कार्यक्रम 27 व 28 फरवरी 2025 को विजय सिंह पथिक स्टेडियम ग्रेटर नोएडा में होने जा रहा है कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए वाईएमसीए कॉम्प्लेक्स में बैठक का आयोजन किया ।
राष्ट्र गौरव क्रान्तिवीर विजय सिंह पथिक की जयंती की चर्चा कर उनकी उपलब्धियों की चर्चा की। और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करी और बैठक में पूर्व में मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार में हरिश्चंद्र भाटी , अजीत मुखिया ख़ानपुर ,इलम सिंह नागर , रामकुमार नागर , मनवीर नागर , सुनील भाटी सिरसा ,सुनील भाटी कठेरा , शेर सिंह भाटी जी , शिवम् मावी , नीतीश नागर आदि समलित हुए।