किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों की हुई बैठक
किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों की हुई बैठक
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग यमुना विकास प्राधिकरण से प्रभावित किसानों की समस्याओं को लेकर की हुई जिसमें यमुना प्राधिकरण सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह जी, तीनो एसीईओ ,ओएसडी,तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे जिसमें सीईओ साहब के आदेशानुसार अधिकतर समस्याओं का निस्तारण कराया गया। दनकौर देहात ,जगनपुर अफजलपुर व अट्टा गुजरान 64•7% अतिरिक्त मुआवजा वितरण जल्द करने को आश्वस्त किया गया और किसानों की आबादियों का बैकलीज एवं शिफ्टिंग पॉलिसी में काम शुरू कर दिया जाएगा । किसान के प्लॉट को 7% से 10% बढ़ाकर बोर्ड मीटिंग में पास कर शासन को भेज दिए जाएगा और यमुना प्राधिकरण से प्रभावित सभी गांव के विकास कार्य जैसे नाली ,सड़क, स्कूल, किसान भवन, सामुदायिक केंद्र ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,खेल के मैदान श्मशान घाट ,कब्रिस्तान, लाइट आदि का कार्य भी अतिशीघ्र कराया जाएगा। जिसमें पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ,राष्ट्रीय सचिव राजे प्रधान,जिला अध्यक्ष रोबिन नागर, प्रदेश प्रवक्ता राजीव मालिक,सुरेंद्र नागर,मास्टर सूबेराम देवी राम प्रधान,चंद्रपाल बाबूजी, विनोद शर्मा,धरमपाल स्वामी, धनीराम ,बले,सुभाष वर्मा,नरेंद्र नागर, बरहम शर्मा आदि किसान उपस्थित रहे।