यमुना प्राधिकरण के सभाकक्ष में भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के साथ किसानों की हुई बैठक।
यमुना प्राधिकरण के सभाकक्ष में भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के साथ किसानों की हुई बैठक।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औ0 वि० प्राधिकरण के सभाकक्ष में भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के साथ दिनांक
09.10.2023 को आयोजित किसानों की बैठक में स्किल यूनिवर्सिटी बनवाने के सन्दर्भ में प्राधिकरण द्वारा जगह चिन्हित करने तथा सरकार द्वारा प्रस्तावित 06 नये थानों के सम्बन्ध में शीघ्रता से कार्यवाही हेतु पुलिस आयुक्त को पत्र लिखने एवं ई०एस०आई० अस्पताल के बिन्दु पर प्राधिकरण द्वारा विभाग को पत्र लिखे जाने का आश्वासन
दिया गया। इस बारे में प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने बताया कि 02 जून, 2011 के शासनादेश के अनुसार किसानो को न्यूनतम मजदूरी प्रस्ताव व 11 ( 2 ) व 11 (1) की अन्तर धनराशि का प्रस्ताव बोर्ड में रखे जाने का निर्देश दिया गया। प्राधिकरण के गाँवो का पेरीफेरल रोड बनाये जाने व मुर्दा मवेशी के लिए टेण्डर दिये जाने एवं भूमि चिन्हित करने की सहमति दी गयी। घरौनी का प्रस्ताव प्राधिकरण क्षेत्र में बनाये जाने हेतु शासन से मंजूरी प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही किये जाने से अवगकराया गया। सन–2009, 2010, 2011 में ग्रामसभा की आबादी पर पुरानी आबादी पुनर्ग्रहीत हो गयी है, को
शासनादेश के अनुसार छोडे जाने व लीज बैक में ब्याज माफी संबंधित प्रकरण पर शासनादेश प्राप्त होने पर कार्यवाही किये जाने से अवगत कराया गया, जो गॉव बॉध से यमुना की तरफ में हैं, उनकी पेरीफेरल रोड 07 फुट ऊँचा बनाये जाने की सहमति दी गयी। किसान संगठनों की मांग के क्रम में ग्राम दनकौर, जगनपुर अफजलपुर एवं फतेहपुर अट्टा ग्रामों का 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त प्रतिकर वितरण अपर जिलाधिकारी (भू०अ०) कार्यालय जनपद
गौतमबुद्धनगर से किये जाने का प्रस्ताव प्राधिकरण बोर्ड द्वारा पास किया जा चुका है। शीघ्र ही अपर जिलाधिकारी
(भू०अ०) कार्यालय के माध्यम से उपरोक्त तीनो ग्रामों का अतिरिक्त प्रतिकर वितरण प्रारम्भ किया जायेगा।