अटेवा पेंशन बचाओ मंच के महामंत्री हुए मनोनित।
अटेवा पेंशन बचाओ मंच के महामंत्री हुए मनोनित।
शफी मोहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। अटेवा गौतमबुद्धनगर को संगठनात्मक रूप से मजबूत करने के लिए दिनांक 30/06/2024 को विकास खंड दादरी मे एक बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता अटेवा जिला संयोजक रविन्द्र सिंह ने की और मंच का संचालन अटेवा जिला प्रवक्ता मानवेंद्र सिंह भाटी ने किया ।
बैठक मे जगबीर भाटी को जिला महामंत्री अटेवा का मनोनीत पत्र सौपा गया।इस अवसर पर जिला संरक्षक हरलाल ने कहा कि अटेवा को हमे ब्लॉक स्तर तक मजबूत करना है क्योंकि मजबूत नींव पर ही बड़ी इमारतें बना करती है । पूर्व महामंत्री राम प्रवेश पाल ने कहा कि अब समय आ गया है जब हम सभी को अपना 100 प्रतिशत योगदान देना हो ।बैठक में अशोक कुमार ,जयप्रकाश नागर, उमर बेग गजराज सिंह जय भगवान वेद प्रकाश रोहतास छत्रपाल परमेश्वर गौतम सिंह संजीव कुमार मुकेश कुमार संजय कुमार टीटू, पदाधिकारी मौजूद रहे