GautambudhnagarGreater noida news

श्री द्रोणाचार्य पी.जी. काॅलेज, दनकौर में‘‘महिलाओं का स्वच्छता में योगदान’’ विषय पर एक सारगर्भित कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

श्री द्रोणाचार्य पी.जी. काॅलेज, दनकौर में‘‘महिलाओं का स्वच्छता में योगदान’’ विषय पर एक सारगर्भित कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

ग्रेटर नोएडा।श्री द्रोणाचार्य पी.जी. काॅलेज, दनकौर में महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत ‘‘महिलाओं का स्वच्छता में योगदान’’ विषय पर एक सारगर्भित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 गिरीश कुमार वत्स एवं नगर पंचायत दनकौर के पदाधिकारी सतीश चन्द्र तथा मोईनुद्दीन खान, के दिशा-निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। तत्पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वच्छता एवं महिला जागरूकता पर प्रेरक पोस्टर प्रतियोगिता प्रस्तुत की गई। जिनमें स्वच्छ भारत मिशन में महिलाओं की भूमिका को विशेष रूप से रेखांकित किया गया। मुख्य वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाएँ केवल परिवार की आधारशिला ही नहीं, बल्कि समाज में स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण की सशक्त वाहक भी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि स्वच्छता के प्रति जागरूक महिला ही स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र के निर्माण में योगदान दे सकती है। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई और महाविद्यालय परिसर तथा आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्राचार्य डाॅ0 गिरीश कुमार वत्स ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिला सशक्तिकरण तभी सार्थक है जब महिलाएँ अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों को भी निष्ठा से निभाएँ। उन्होंने छात्राओं को समाज में स्वच्छता की अलख जगाने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन कु0 नगमा सलमानी द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन उपप्राचार्या  डाॅ0 रश्मि गुप्ता, ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे। साथ ही महाविद्यालय के सचिव रजनीकान्त अग्रवाल एवं प्राचार्य डाॅ0 गिरीश कुमार वत्स ने प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाली प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बी0ए0 पंचम सेमेस्ट की छात्रा निकिता, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बी0ए0 पंचम सेमेस्टर की छात्रा चंचल तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बी0ए0 प्रथम सेमेस्टर की छात्रा शोभा को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button