GautambudhnagarGreater Noida

हो सकता था बड़ा हादसा, कनारसी गांव में खाना बनाते सिलेंडर में लगी भीषण आग। दनकौर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही कर आग पर पाया काबू, हो रही है जमकर पुलिस की प्रशंसा।

हो सकता था बड़ा हादसा, कनारसी गांव में खाना बनाते सिलेंडर में लगी भीषण आग। दनकौर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही कर आग पर पाया काबू, हो रही है जमकर पुलिस की प्रशंसा।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। दनकौर के कनारसी गांव में खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी भीषण आग घर में मची चीख पुकार कमिश्नरेट दनकौर पुलिस पहुंची मौके पर जान जोखिम में डालकर आग पर पाया काबू सिलेंडर फटने से हो सकता था बड़ा हादसा दनकौर पुलिस की क्षेत्र में हो रही प्रशंसा। मामला दनकौर के कनारसी गांव का है बिलासपुर पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज त्यागी ने बताया कि वह ड्यूटी पर थे जब उन्हें सूचना मिली कनारसी में खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई है जहां पर बहुत बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया क्योंकि वहां पर सिलेंडर भी था इस समय मनोज त्यागी के साथ हेड कांस्टेबल उपदेश सिंह कांस्टेबल अनुज लांबा कांस्टेबल विजय बंसल और कांस्टेबल सुबोध के प्रयास से इस आग पर काबू पाया। पुलिस कर्मियों ने पेट्रोल पंप जाकर आग बुझाने वाले सिलेंडरों की व्यवस्था की जिनसे आग पर काबू पाया गया और इस काम की पुलिस की जमकर प्रशंसा हो रही है

Related Articles

Back to top button