आतंकी हमले के विरोध में दनकौर में चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक सिंह के नेतृत्व में निकाला कैंडल मार्च,शहीदों को दी विनम्र श्रद्धांजलि। कार्रवाई की मांग को लेकर दिया गया ज्ञापन
आतंकी हमले के विरोध में दनकौर में निकाला कैंडल मार्च,शहीदों को दी विनम्र श्रद्धांजलि। कार्रवाई की मांग को लेकर दिया गया ज्ञापन
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए शहीदों की याद में दनकौर में कैंडल मार्च निकाला गया और शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। यह कैंडल मार्च दनकौर नगर पंचायत परिसर से अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक सिंह के नेतृत्व में शुरू हुआ शुरू और पूरे कस्बे में निकाला गया इस मौके पर दनकौर चेयरमैन राजवती देवी के पुत्र दीपक सिंह ने कहा कि आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता है। आतंकवादी इंसानियत के दुश्मन होते हैं। आतंकवाद का सामना हम सभी को मिलकर करना चाहिए।
उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर सोनू वर्मा ने कहा कि भारत कभी आतंकवाद के सामने नहीं झुकेगा। आतंकवादियों ने जो यह कायरतापूर्ण हमला किया है इसके खिलाफ कार्रवाई होनी जरूरी है इस मौके पर अनिल गोयल ने कहा कि आतंकियों को आसरा देने वाले पाकिस्तान को सबक सिखाने में भारत सरकार को देरी नही करनी चाहिये। यही निर्दोष निहत्थे पर्यटकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। नासिर हुसैन अब्बासी ने कहा कि यह घटना बहुत निंदनीय है क्योंकि निहत्था लोगों पर और निर्दोष लोगों पर हमला किया गया जो लोग इसके जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। अंत में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर दनकौर कोतवाली में ज्ञापन देकर सरकार से मांग की गई कि इस घटना में शामिल आतंकियों व उनके सहयोगियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इस कैंडल मार्च में क्षेत्र के लोग, व्यापारी, कस्बे के सभासद, राजनीतिक दलों से जुड़े लोग और दनकौर के सर्वधर्म के लोग और युवा शामिल हुए